सीएम के कार्यक्रम को ले विधायक ने लिया तैयारी का जायजा

सीएम के आगमन को लेकर इलाके के लोगों में खुशी

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 8:01 PM

2-प्रतिनिधि, अररिया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जनवरी को अररिया जिला के कुर्साकांटा व रानीगंज प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर प्रगति यात्रा पर आ रहे हैं. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. इस तैयारी का जायजा लेने रेही गांव के अल्पसंख्यक क्षेत्र का निरीक्षण करने रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम, जदयू नेत्री शगुफ्ता अज़ीम, मुखिया प्रतिनिधि मो असलम ,पूर्व मुखिया सह जदयू नेता मो नौरोज आलम भी साथ में मौजूद थे. शगुफ्ता अज़ीम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी का अररिया में प्रगति यात्रा का क्रम में आगमन हो रहा है. जिसमें वो खास तौर से अल्पसंख्यक समुदाय व महादलित मुहल्ले में पहुंचकर हो रहे विकास कार्यों का मुआयना करेंगे. खासकर रेही व छतियौना गांव भी जाएंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाके के लोगों में खुशी व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version