विधायक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 6:28 PM

सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूबी फोटो-8- विधायक चरघरिया चौक पर लोगों से मिलकर बाढ़ का ले रहे जायजा. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ से लोगों में दहशत व्याप्त है. दर्जनों गांवों में जहां बाढ़ का पानी फैल गया है, वहीं सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी धान की फसल डूब गयी है जिससे किसानों के बीच अफरा-तफरी मची है. मवेशियों के चारे की कठिनाई हो गयी है. पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से रूबरू हुए. केसर्रा पंचायत के डकैता गांव में बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिये एसडीआरएफ की टीम के साथ विधायक पहुंचे थे. केसर्रा पंचायत समिति सदस्य तालिब हसन, युवा समाजसेवी लड्डन, मकतूब आदि ने विधायक को बताया कि डकैता गांव वार्ड नंबर दस में कनकई नदी का पानी हर घर में घूस गया है. दो दिनों से लोगों के चुल्हे नहीं जले हैं. छोटे छोटे बच्चे भूख से बिलबिला रहे हैं. किसानों के धान की फसल डूब गयी है.बडे़ अरमान से किसानों ने धान की खेती की थी सब बाढ़ में डूब गया है। गाय,भैंस, बकरी पालने वाले किसान मवेशियों के चारे के लिए परेशान हैं. विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में हमारी प्राथमिकता हर एक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. आप सभी से आग्रह है कि सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. ———— मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने किया तटबंध का किया निरीक्षण फोटो-7-निरीक्षण के दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व अन्य. जोगबनी. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से उफनाई परमान नदी के मीरगंज स्थित तटबंध का जोगबनी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव ने जायजा लिया. मालूम हो कि मीरगंज मदरसा के समीप, टिहली टोला के पास तटबंध की स्थिति ठीक नही है. नदी में अगर पानी का दबाव अधिक बढ़ा, तो तटबंध पर दबाव बढ़ेगा व उसे नुकसान भी पहुंच सकता है. लोगो का मानना है कि नदी के तटबंध की मजबूती के लिए प्रशासन मानसून से पूर्व सजग रहती तो इसकी मरम्मत हो जाती लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण तटबंध की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ अब नदी में पानी उफान पर है जिससे तटबंध के आसपास बसे लोगो को बाढ़ का डर सताने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version