24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

स्कूल की उपलब्धियों पर हुई चर्चा

अररिया. मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को को 24वां स्थापना दिवस मनाया गया. आज के ही दिन वर्ष 2001 को ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा व उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद रुंगटा के सपनों को मूर्त रूप देने के लिए निदेशक संजय प्रधान ने समाज की प्रबुद्ध व गणमान्य शिक्षाविदों के साथ मिलकर इस विद्यालय की परिकल्पना की थी. तबसे आज तक यह विद्यालय अनवरत आगे बढ़ता जा रहा है. नित्य नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है. आज के इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राज प्रकाश भाटिया, सुशील गुप्ता, अजय सिंह, विजय केडिया, अन्नू गुप्ता व नप के उपमुख्य पार्षद गौतम साह शामिल थे. मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश सिंह, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुशांत झा, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य बीएन झा भी उपस्थित थे. ओम शांति परिवार की ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी, संजय गुप्ता भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के शुरुआत में निदेशक संजय प्रधान, प्रधानाचार्य राजेश रंजन व प्रशासक अभिनंदन नौटियाल ने बुके व बैच पहना कर अतिथियों का स्वागत किया. सभी अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आरव, अभिनीत,आर्यन, साहिल, सुजीत ने मिल स्वागत गान प्रस्तुत किया. छोटे बच्चों में ईशा आर्या, प्रीति, शालू,आरुषि प्रिया,सर्वोश्री बोस, एंजेल, नक्श गर्ग, मैत्री, सृष्टी, अस्मिता व अष्टम व नवम की छात्रा दीपशिखा, आयुषी, सुरुचि, सोनाक्षी, पीहू, रिया, ख़ुशी, रुनझुन, इक़रा, पलक, संध्या, सफक आदि ने भी नृत्य के द्वारा अतिथियों का मन मोहित कर दिया. सभा को संबोधित करते हुए निदेशक ने स्कूल के 23 वर्ष की उपलब्धियों व उन्नति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्व रामकुमार रुंगटा जी के शिक्षादान के सपने को साकार करने के क्रम में हमारी संस्था निरंतर तत्पर है. इसी क्रम में फारबिसगंज में रुंगटा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ( आरआइटी) की स्थापना कर की गई है. रानीगंज प्रखंड के छतियौना ग्राम में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए जिला उपसमाहर्ता सह जिला वाहन अधिकारी संजय कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने विद्यालय के निदेशक संजय प्रधान, प्राचार्य राजेश रंजन जी की भूरि-भूरि प्रशंसा की. इस जिला को एक उन्नत,समृद्ध संस्था प्रदान करने के लिए संस्था के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति मौसमी सिन्हा, मृणाल प्रधान व सुभोजित दास के देखरेख में संपन्न हुआ. कार्यक्रम समाप्ति के बाद छात्राओं ने स्कूल के द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल पर विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेतर कर्मचारी सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें