घर में घुस कर की छेड़खानी व मारपीट

महिला ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 7:06 PM

फोटो-3- थाना में आवेदन देते पीड़िता महिला. प्रतिनिधि, भरगामा घर में अकेली महिला के साथ छेड़खानी कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता महिला सुमित्रा देवी उम्र 50 वर्ष पति राजकुमार उरांव, शंकरपुर, वार्ड संख्या 03 थाना भरगामा निवासी ने भरगामा थाना में आवेदन देते हुए बताया कि बुधवार समय दो बजे मैं धान काटने के लिए घर से बाहर चली गयी थी. मेरा पुत्र मिट्ठू कुमार भी घर से बाहर मजदूरी करने के लिए महथावा डिपो पर चला गया था. घर पर सिर्फ मेरी पतोहू पुष्पा देवी पति मिट्ठू कुमार थी. उसी समय मौके का फायदा उठाकर वीरेंद्र उरांव पिता बालदेव उरांव अचानक मेरी पतोहू के घर घुस गया व मेरी पतोहू पुष्पा देवी के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया. जब मेरी पतोहू ने विरोध किया तो उसे निर्वस्त्र कर दिया. इतना होने के बाद मेरी पतोहू चिल्लाने लगी इसी बीच सुलेखा देवी पति वीरेंद्र उरांव भी घर के बगल में छिपी हुई थी. उस दोनों ने मिलकर घर के बक्से से पांच भरी चांदी व नकद 5 हजार ले लिया. थोड़ी देर बाद में घर आई तो मुझे घटना की जानकारी मिली. तब मैं विपक्षी कि यहां जाकर पूछताछ कि आप लोगों को मुझसे क्या दुश्मनी है. आप मेरी पतोहू के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों कर रहे थे. इसी बात को लेकर वे लोग रॉड लेकर आया व मुझे मारपीट करने लगे. जिससे मेरा सिर फुट गया व मैं बेहोश हो गयी. इसके बाद मेरे पति ने ग्रामीणों के सहयोग से मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद थाना मैंने आवेदन दिया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है. घटनास्थल पर जांच करते हुए अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी. ————– पिकअप वैन घर में घूसा, बाल-बाल बचे लोग फोटो-4-क्षतिग्रस्त घर नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पजरकट्टा के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार मछली लोड पिकअप घर में घूस गया, जिसमें पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया. जबकि घर में सो रहे परिवार के लोग बाल-बाल बच गये. सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चालक को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकलते हुए अस्पताल में भर्ती कराया. ग्रामीणों की सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार मछली लोड पिकअप नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के पजरकट्टा स्थित चंदन कुमार के घर में घुस गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version