युवा शक्ति संगठन रजोखर ने किया सेमिनार सह ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन
1-प्रतिनिधि, अररियाचांदनी रात में चांदनी आ गयी, हर तरफ देखिए रोशनी आ गयी. शेर सुनकर मेरा शबनमी, सबों के लब पर तो फिर चांदनी आ गयी. ये शेर जब उत्तर प्रदेश के जलालपुर से तशरीफ लाई शायरा चांदनी शबनम ने पढ़ा तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा. युवा शक्ति संगठन रजोखर ने रविवार की रात सेमिनार व ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम शामिल हुए, कार्यक्रम के पहले सत्र में आओ बदलें अपना कल, हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी, नशामुक्ति, दहेज प्रथा, शिक्षा, मीडिया, महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक कुरीतियों को लेकर सेमिनार का आयोजन हुआ. जिसमें मौलाना शाहिद आदिल, जसीम उद्दीन, कमर मासूम, सुष्मिता ठाकुर, रौशनी परवीन, अब्दुल गनी लबीब, मौलाना वसीम अकरम नदवी आदि शामिल हुए. वहीं दूसरे सत्र में ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन हुआ. जिसमें मोकामी शायर के अलावा मुल्क के विभिन्न हिस्सों से तशरीफ लाये शायर व शायरा शामिल हुए. देर रात तक लोगों ने मुशायरे का लुत्फ उठाया. इस मुशायरे में चांदनी शबनम ने एक से एक बढ़कर कलाम पेश किया. जिसपर रात भर दर्शक थिरकते रहे. कार्यक्रम के आयोजक क्लब के अध्यक्ष मोहतसिम अख्तर ने सभी अतिथि को मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर तबरेज हाशमी किशनगंज, अंकिता सिन्हा रांची, सादिया इकरा यूपी, शम्स तबरेज, अब्दुल बारी जख्मी, अरशद अनवर अलिफ, रौशनी परवीन आदि ने अपना कलाम पेश किया. सेमिनार का संचालन अब्दुल गनी व मुशायरे का संचालन मसूद अकरम काजमी ने किया. मौके पर अतिथि के रूप में मुखिया बसीर उद्दीन ,मयंक कुमार ,मिन्नत रहमानी ,असलम रहमानी ,सिकंदर सरपंच, पूर्व सरपंच हाजी याकूब अमीन, तौसीफ रहमानी ,मास्टर नदीम के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. मुशायरा देर रात संपन्न हुआ.
——-किराना गुमटी में लगी आग, एक लाख की क्षति
-2- प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के मेंहदीपुर चौक स्थित एक गुमटी दुकान में आग लग गयी. गुमटी में रखे किराना सामान व फल जल गये. पीड़ित दुकानदार मेंहदीपुर वार्ड संख्या 12 निवासी श्यामानंद गिरी पिता मूरत लाल गिरी ने बताया कि अन्य दिन की तरह रविवार की शाम भी दुकान बंद कर घर चला गया. देर रात चौक के दुकानदारों से गुमटी में आग लगने की जानकारी दी. जबतक घर से आते तबतक गुमटी पूरा जल चुका था. जिसे अगल बगल के दुकानदारों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि गुमटी में रखे किराना का सामान सहित फल लगभग एक लाख की क्षति हुई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है