नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को किया जा रहा सवार, दुर्घटना की बनी आशंका

नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को किया जा रहा सवार, दुर्घटना की बनी आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2020 8:20 AM

अररिया: फारबिसगंज प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से हो कर बहने वाली परमान नदी के जल स्तर में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. मगर प्रखंड के बोचाभाग के समीप अवास्थित सुरहा धार में चलने वाले एक मात्र नाव पर क्षमता से अधिक वजन व लोगों को लोड कर धार को पार कराया जा रहा है. जो किसी बड़े हादसा को आमंत्रण देता नजर आ रहा है. यहीं नहीं जानकारों की माने तो उक्त धार में विधायक निधि से दिया गया मात्र एक नाव है. जो लोगो के आवागमन का एक मात्र साधन है.

सुरहा धार को नाव से ही पार कर बोचाभाग, समौल, बेलई, बोचा भाग मंसूरी टोला सहित अन्य गांव के लोग अपने गांव जाते है व गांव से बाजार के लिए जाते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक धार पर पुल बन रहा था मगर अभी तक एक पिलर भी सही से नहीं बन पाया है. धार के समीप बनाया गया डायवर्सन भी जल के तेज धारा में क्षतिग्रस्त हो गया. धार में अधिक पानी व पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण नाव आस पास के लोगों के आवागमन का एक मात्र सहारा नाव ही है. बताया जाता है कि यहां दो-दो नाविक के रहने के बावजूद नाव पर क्षमता से अधिक वजन लोड कर धार को पार कराया जाता है.

स्थानीय कुछ लोगों ने का कहना है कि नाविक के रहने के बावजूद भी लोग क्षमता से अधिक नाव पर लोड कर स्वंय नाव को खेप कर धार को पार करते हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों में वार्ड सदस्य परवेज गुड्डू, सत्यनारायण सिंह, पिंटू सिंह, हीरा सिंह, देवानंद मंडल, विवेकानंद सिंह सहित अन्य ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों से इस दिशा में ध्यान देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version