आज से जिले के सभी सरकारी स्कूल माॅर्निंग

गर्मी को लेकर लिया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:21 PM

अररिया. जिले के सभी सरकारी स्कूलों का संचालन गुरुवार से मॉर्निंग शिफ्ट में किया जायेगा. सुबह छह बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक स्कूल का संचालन होगा. इसके बाद दक्ष के तहत कक्षाएं होगी. माध्यमिक शिक्षा निर्देशक की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. पत्र के अनुसार प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश घोषित था. 15 मई को ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद भीषण गर्मी के कारण बच्चों की सेहत पर प्रभाव न हो इसके लिए स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में किया जायेगा. सुबह 10 बजे से 10.30 तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. इसके बाद शिक्षक होमवर्क की जांच , साप्ताहिक व वार्षिक मूल्यांकन कॉपी की जांच , पाठ टीका निर्माण कार्य करेंगे. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को इस दौरान इन कार्यों के अतिरिक्त छात्रों का नामांकन व अन्य प्रशासनिक कार्य भी करना होगा. शिक्षक व कर्मी दोपहर 1.30 बजे विद्यालय से प्रस्थान करेंगे. 16 मई से 30 जून तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी. प्रधानाध्यापकों को कहा है कि स्कूल में बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version