आइटीआइ में विश्व कौशल दिवस पर निकाली प्रभातफेरी

कुशल बनने के लिए लोगों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 6:33 PM

फोटो:-4- प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, फारबिसगंज विश्व युवा कौशल दिवस पर श्रम संसाधन विभाग के निदेशक नियोजन व प्रशिक्षण के आदेशानुसार सरकारी आइटीआइ में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें 15 जुलाई को नोडल आइटीआइ फारबिसगंज के प्राचार्य राजीव कुमार की अगुवाई में जिले के सरकारी आइटीआइ, आइटीआइ फारबिसगंज महिला आइटीआइ फारबिसगंज, आइटीआइ अररिया के छात्र छात्राओं सहित सभी कर्मी के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें लगभग तीन सौ लोगों ने भाग लिया. सभी छात्र आइटीआइ कैंपस से होते हुए कॉलेज चौक, बगीचा चौक,पटेल चौक से होते हुए लगभग 03 किलोमीटर रास्ता तय कर वापस नारे लगाते हुए आइटीआइ कैंपस आये. प्रभात फेरी का उद्देश्य लोगों को स्किल इंडिया कार्यक्रम से जुड़ने व कुशल बनने के लिए जागरूक करना है. साथ ही इस दिवस पर कुछ छात्रों ने आइटीआइ में मॉडल जॉब बनाकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें आइटीआइ फारबिसगंज के टर्नर व्यवसाय के छात्र ने टॉप 30 में आकर टॉप 03 के लिए पटना में भाग ले रहें हैं. जहां मंत्री श्रम संसाधन विभाग की उपस्थिति में दशरथ मांझी प्रशिक्षण संसाधन पटना में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मौके पर प्राचार्य राजीव कुमार,अनुदेशक संजय कुमार, ध्रमविजय, सुजीत, सुमन, कुंदन, ललित, अल्ताफ, रामप्रसाद शर्मा, पारस, विजय रंजन, पारस,मिंटू, अफरोज, पूनम,मेराज,पिंकी,संतोष सहित दर्जनों छात्र- छात्राएं मौजूद थे. —————————————- जोगबनी-कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस 20 जुलाई तक रद्द फारबिसगंज. जोगबनी से सिलीगुड़ी टाउन के बीच परिचालित हो रही ट्रेन संख्या 15723/ 15724 को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे प्रशासन द्वारा एक बार फिर से 15 जुलाई से 20 जुलाई तक निरस्त कर दिया गया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कटिहार -बारसोई- किशनगंज- सिलीगुड़ी रेल खंड के विभिन्न भागों में जल जमाव मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली गिरने की आशंकाओं को देखते हुए रेल प्रशासन में यह निर्णय लिया है. हालांकि इस रेल खंड पर दर्जनों ट्रेनें चलती है पर प्राकृतिक विपदा के कारण हमेशा इसी ट्रेन को रद्द किया जाता है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है. डीआरयूसीसी के सदस्य बच्छराज राखेचा व बिनोद सरावगी ने बताया की 21 तारीख रविवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं होने के कारण अब इस ट्रेन की सेवा सोमवार 22 जुलाई से ही उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version