9-प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां से जमीन रजिस्ट्री करवा ली और मां को मारपीट कर घर से बेघर कर दिया. पीड़िता विधवा 55 वर्षीय फूलकुमारी देवी ने घूरना थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता फूल कुमारी देवी ने कहा कि मुझे दो पुत्र व एक पुत्री है. जिसमें बड़ा बेटा गोपी स्वर्णकार व उसकी पत्नी अंजली देवी ने मुझे बहला फुसला कर व भरण पोषण की बातें कहकर मेरे हिस्से की 666 डिसमिल जमीन हमसे रजिस्ट्री करवा ली. जबकि रजिस्ट्री करते समय मैंने अपने छोटे पुत्र पप्पू स्वर्णकार का भी नाम डालकर हिस्सा बराबर लिख दिया. गोपी स्वर्णकार व पत्नी अंजली देवी ने जमीन ब्रोकर से मिलकर बिना मापी व छोटा बेटा पप्पू स्वर्णकार का हिस्सा किये बगैर चहारदीवारी का निर्माण करने लगा. जब मैंने इसकी सूचना नजदीकी थाने को दी. इससे गुस्सा होकर मंगलवार को बड़े बेटे गोपी स्वर्णकार, उनकी पत्नी अंजली देवी व ब्रोकर ने मारपीट करते हुए घर से भगा दिया. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला घूरना थाना व एसडीपीओ फारबिसगंज को आवेदन देकर जांच की मांग की है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामला भूमि से जुड़ा हुआ है. इसलिए दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है. जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही. वहीं फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पीड़िता का आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है