प्रतिनिधि, जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र की कुर्सेल पंचायत वार्ड संख्या 07 के 22 वर्षीय शहजाद, पिता सोहराब की 27 अप्रैल को हत्या बताकर पिता ने महलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दो महिलाओं को नामजद सहित अन्य को आरोपित बनाया है. महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने हत्याकांड की आरोपित दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपित बीवी रेशमा, पति मसूद व उसकी सास सबुही पति सोइब दोनों कुर्सेल पंचायत वार्ड संख्या 07 की है. मृतक युवक ग्रामीण पशु चिकित्सक थे. पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लिखा है कि 27 अप्रैल की शाम 6.30 बजे मोबाइल पर रेशमा ने करहरा गांव के बहाने शहजाद को बुलाया था. रात नौ बजे तक जब शहजाद घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान करहरा कुर्सेल दोमुहनी की तरफ बढ़ा तो रास्ते में साइकिल व चप्पल फेंका था. आगे बढ़ने पर शव पेड़ से लटका मिला. पिता ने दावा किया है कि उन्हें मारकर लटकाया गया है. पिता ने आवेदन में बताया कि रेशमा पति मसूद ने उनके बेटे को फोन कर बुलाया था. रेशमा व उसकी सास सबुही दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम देने वालों को मेल में लेकर साजिश के तहत मर्डर की इस घटना को अंजाम दिया है. रेशमा के घर संदिग्ध लोगों का भी आना-जाना लगे रहने की बात कही है. महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने रेशमा व सबुही दोनों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. दोनों हत्यारोपी महिलाओं से इस हत्या में शामिल अन्य लोगों के नाम बताने को लेकर पूछताछ की जा रही थी. पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में अन्य लोगों की सहायता से ही शव को पेड़ पर लटकाया गया होगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है