भरगामा. थाना क्षेत्र के वीरनगर टपरा टोला वार्ड संख्या 11 में दहेज उत्पीड़न व मारपीट के गंभीर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित सास मसीना खातून को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर एसआइ रूपा कुमारी, एसआइ रौशन कुमार, एसआइ रवींद्र कुमार सिंह, एसआइ परवेज आलम व सशस्त्र बल के जवानों ने सोमवार सुबह यह गिरफ्तारी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिला से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——–
हरिरा पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से ग्रामीणों को इलाज को लेकर पीएचसी आना पड़ता है. जो कि ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. मुखिया जयकृष्ण सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर पंचायत में न केवल भूमि उपलब्ध करा दिया गया है. वरन उक्त जमीन की घेराबंदी भी कर दी गई है. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर वरीय पदाधिकारी को भी जानकारी दी गयी है. पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी. लेकिन आश्वासन महज आश्वासन ही बन कर रह गया है. हरिरा पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर ग्रामीणों में शामिल धीरेंद्र सिंह, हरिओम पासवान, रणधीर सिंह, अजय मंडल, रवि कुमार महतो, पूर्व मुखिया वासुदेव सिंह, अधिकलाल पासवान सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से हरिरा पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है