मां के ममत्व पर आघात, हुई मानवता शर्मसार
अररिया जिले में एक बार पुनः मानवता को शर्मसार कर देने वाली हृदय विदारक घटना मंगलवार की अल सुबह देखने को मिली.
रात के अंधेरे में चुपके से नवजात को कोशी पुल के नीचे कीचड़ में फेंका, नहीं बच सकी उसकी जान, प्रतिनिधि, अररिया. अररिया जिले में एक बार पुनः मानवता को शर्मसार कर देने वाली हृदय विदारक घटना मंगलवार की अल सुबह देखने को मिली. जिला मुख्यालय अंतर्गत तेरापंथ जैन धर्मशाला के समीप स्थित कोशी पुल के नीचे जमे कीचड़ में एक नवजात शिशु को बिना कपड़े लपेटे फेंक दिया गया. सुबह-सुबह टहलने को निकले लोगों ने सबसे पहले नवजात शिशु को देखा. इससे यह पता चलता है कि किसी ने रात के अंधेरे में नवजात शिशु को सड़क पर फेंक दिया. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ देखने के लिए जमा होने लगी. इसी दौरान एक महिला ने उतर कर नवजात के पास पहुंच उसे देखा, लेकिन नवजात को मृत पाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाना पुलिस को सूचना देने की बातें कही गयी. लोगों ने खुद में आकलन करते हुए नवजात को फेंके जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गयी. जिला मुख्यालय में अक्तूबर 2023 के बाद इस तरह से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से लोग खासा आहत हैं. इससे पूर्व नगर थाना के सामने सड़क के बीच स्थित डिवाइडर पर अल सुबह नवजात को देखा गया था. —————– मारपीट में एक घायल पलासी. प्रखंड के बांसर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला नासिना का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ——— सड़क दुर्घटना में पांच घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों पर सोमवार की संध्या हुई सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में पिपरा बिजवाड़ के आदिल, सज्जाद, मानपुरा गांव के दयानंद साह, सदानंद साह व कबैया गांव के अबु निहाल शामिल हैं. पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है