19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतान के दीर्घायु जीवन के लिए माताएं कर रहीं उपवास

त्योहार को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय

प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में जीतिया पर्व भक्ति व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार व बुधवार को सभी माता अपने संतान की दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर भगवान जीमुतवाहन की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सभी माताएं उपवास रखकर भगवान की पूजा में लगीं हैं. पंडितों का कहना है कि जो भी माता नियमानुसार अपने पुत्र की लंबी आयु व स्वास्थ्य के लिए जिउतिया पर्व के दौरान उपवास रखकर भगवान की पूजा करते हैं, भगवान जीमूतवाहन ऐसी माताओं पर खुश होते हैं व उनकी संतान को दीर्घायु जीवन प्रदान करते हैं. नगर पंचायत जोकीहाट में जीतिया पर्व को लेकर उल्लास का वातावरण है. इस वर्ष दो दिवसीय उपवास को लेकर माताएं कठिन व्रत से गुजर रही हैं. नगर पंचायत जोकीहाट वार्ड नंबर तीन की महिला वार्ड पार्षद बेबी देवी व वार्ड नंबर दो की गीता देवी भी जीतिया का व्रत कर रहीं हैं. उन्होंने बताया कि हमलोग परिवार की शांति और बच्चों की लंबी आयु को लेकर उपवास रखकर भगवान की पूजा अर्चना कर रहे हैं. बताया कि यह व्रत बहुत कठिन है लेकिन बच्चों से बड़ा धन दुनिया में कुछ भी नहीं है इसलिए माताएं खुशी से उपवास रखतीं हैं. उधर हरदार, खुट्टी, जहानपुर, सिमरिया, बागनगर, टेकनी, दभड़ा, बहारबाड़ी, ललुवाबाड़ी, उखवा, महलगांव, बोड़ैल, आमगाछी, पैचैली, बलुवा, चकई, गैरकी, रहिकपुर, किशनपुर गांव सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में जीतिया पर्व को लेकर उत्साह व भक्ति का वातावरण है. बुधवार की शाम को व्रत तोड़ने का मुहूर्त बताया गया है. हालांकि झमाझम वर्षा के कारण व्रतियों को भीषण गर्मी का अहसास नहीं हुआ. महिलाओं ने बताया कि भगवान की कृपा के कारण मौसम सुहाना हो गया अन्यथा भीषण गर्मी में काफी कठिनाई होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें