27 को होगा मातृ सम्मेलन

सांसद होंगे मुख्य अतिथि

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:26 PM

-10- प्रतिनिधि, जोगबनी 27 जनवरी को जोगबनी के राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर में होने वाली मातृ सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. वहीं विद्यालय के सचिव राजनंदन यादव ने जोगबनी की समस्त माताओं, बहनों व विद्यालय की पूर्व छात्राओं से निवेदन करते हुए कहा की अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें. उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताओं व बहनों को सशक्त व जागरूक करना है. —— भूमि विवाद में प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के गोपालनगर निवासी मो रइसुन ने भूमि विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट को लेकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज पलासी थाना में करायी है. जिसमें मो इसराफिल, मो रिजवान, मो जुम्मन, मो गुड्डू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ———- मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के मियांपुर गांव निवासी गुलचमन ने विवादित पेड़ से काटी गयी लकड़ी को जबरन उठाने से मना करने पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के फैसल, मो निसार, मो वसीम व दिसान शामिल हैं. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version