20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर युवक का शव पहुंचते ही गांव में छाया मातम

परिजनों का रोकर बुरा हाल

परिजनों में मचा कोहराम फोटो-5-रोते बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहुंसी के वार्ड संख्या 09 निवासी 30 वर्षीय मजदूर सरोज कुमार सिंह पिता रघुनंदन सिंह बीते गुरुवार को पंजाब से मजदूरी कर घर आ रहे थे. जहां बीते गुरुवार की दोपहर यूपी गोंडा स्टेशन के निकट चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मौत हो गयी थी. जैसी ही शनिवार की सुबह मजदूर सरोज कुमार सिंह का शव पहुंसी गांव पहुंचा. गांव में मातम छा गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर मजदूर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सिकटी विधायक सह पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रानी देवी, पूर्व मुखिया अनंत कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, सुभाष सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सरपंच जयकृष्ण सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. ——————————————– चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम मेला का आयोजन फोटो-3-मेला में मौजूद जंगी व खिलाड़ी. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहुंसी के डाढ़ापीपर में शुक्रवार की संध्या मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया. जानकारी देते पूर्व सरपंच सह मेला समिति के अध्यक्ष मो शमसुल ने बताया कि मेला का आयोजन जारी निर्देश का पालन करते हुए कुआड़ी थाना पुलिस की मौजूदगी में आयोजित किया गया. मेला में अलग अलग जगहों से आइ टीम ने एक से बढ़ कर करतब दिखाया. इधर मेला सचिव मो हसन आलम ने बताया कि मेला में आए विभिन्न जगहों से आए टीम को मेला आयोजन समिति के नगद सहित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं मेला का सफल संचालन को लेकर थानाध्यक्ष कुआड़ी रौशन कुमार सिंह सदल बल के साथ मौजूद थे. मौके पर मो सनाल, मो जाबिर, मो मुश्ताक, मो जाफर हुसैन, मो कलीम, मो नसीर, मो जाकिर, मो सज्जाद, पूर्व उप मुखिया संजय साह, जनार्दन साह, जगदीश साह, रासो देवी, मनोज पासवान, शांति देवी,सुधांशु प्रियदर्शी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें