मदरसा के प्राइवेट शिक्षक की मौत से मातम
छात्र-छात्राओं में शाेक
जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र के मदरसा नोमानियां डुमरिया घोड़मारा में शनिवार को मदरसा के प्राइवेट शिक्षक व मस्जिद के इमाम की दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को मौत हो गयी. शिक्षक सह इमाम के अचानक निधन से घोड़मारा सहित आस-पास के गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. 25 वर्षीय मृत शिक्षक हाफिज अब्दुल गफ्फार भरगामा के बीरनगर मजरई निवासी शफीउल्लाह अंसारी का पुत्र था. वे पिछले पांच वर्षों से उक्त मदरसे में हॉस्टल के बच्चों को पढ़ाते थे. मदरसा के हेड मौलवी फिरोज आलम ने बताया कि शनिवार की सुबह पठन-पाठन के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. हालांकि अब्दुल गफ्फार की मौत को लेकर जितने लोग उतनी बातें हो रही है. पूर्व मुखिया आफताब आलम सहित गांव के अन्य लोगों ने युवा शिक्षक के निधन पर अफसोस जताते हुए कहा कि मृत शिक्षक अब्दुल गफ्फार विगत 05 वर्षों से यहां पढ़ाते थे. वे मेहनती शिक्षक के साथ-साथ एक अच्छे स्वभाव के इंसान थे. उनकी मौत से घोड़मारा डोमरिया व आस-पास के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं मौत की खबर घर वालों को दी गयी. जिसके बाद घर से मृतक के पिता चाचा व जनप्रतिनिधियों ने मदरसा पहुंच कर जांच पड़ताल की. मौत के कारणों का पता लगा फिर एम्बुलेंस बुला कर शव को पैतृक गांव बीरनगर ले गये. ———————————————- बिजली विभाग के विरुद्ध ग्रामीणों ने की सड़क जाम करेंट लगने से भैंस की मौत से आक्रोशित थे ग्रामीण फोटो-7- सड़क जाम करते लोग. जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी पंचायत के गोगरा गांव वार्ड संख्या 14 में शनिवार को अचानक ग्यारह हजार बोल्ट का तार भैंस के उपर गिर गयी. जिससे दुधारू भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मोहसिन नामक किसान की भैंस को करंट लग गया. जिससे घटनास्थल पर ही भैंस की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित किसानों ने उदाहाट तुरकैली पीडब्ल्यूडी सड़क को गोगरा के निकट जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से बार बार तार गिरता है. दुधारू भैंस की कीमत लगभग 71 हजार आंकी गई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे थे. प्रमुख प्रतिनिधि रब्बानी ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार तार बदलने के लिए कहा जाता है. लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. जबकि विभाग बिजली बिल वसूली में आगे रहता है. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर जाम हटाया. जाम के कारण यात्रियों को घंटों सड़क जाम के कारण फंसे रहना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है