12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद व विधायक ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो-6-मंच पर मौजूद सांसद, विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर मरातीपुर कुर्साकांटा में आयोजित सांस्कृतिक भक्ति जागरण कार्यक्रम का सांसद प्रदीप कुमार सिंह व विधायक विजय कुमार मंडल संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में इस वर्ष माता दुर्गा की पूजा पहले से अधिक धूमधाम से व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इधर विधायक विजय कुमार मंडल ने सिकटी विधानसभा में हो रहे विकास की चर्चा की तो विधान सभा के विभिन्न पूजा पंडालों में आयोजक समिति की कुशल प्रबंधन को लेकर सराहना की. विधायक समिति के सौजन्य महाभोग प्रसाद की व्यवस्था करना व अष्टमी तिथि को भक्ति बाजार का आयोजन सराहनीय रहा. ———— प्रतिमा विसर्जन में जुलूस के दौरान घुड़सवार रहा आकर्षण का केंद्र फोटो-7-प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज में रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. माता को अंतिम विदाई देने के लिए गाजे-बाजे तथा ढोल नगाड़े व घुड़सवारों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं समेत आस पास के क्षेत्रों से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ऐतिहासिक भी रहने के कारण भीड़ पर नियंत्रण को लेकर स्थानीय प्रशासन व कमेटी के लोग परेशान रहे. डीजे की धुन पर नाचते गाते महिला व श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय सा दिखा. मालूम हो कि नरपतगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन हर वर्ष दसवीं के दूसरे दिन धूमधाम से किया जाता है. नरपतगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर , रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर की प्रतिमा सहित विभिन्न जगहों के प्रतिमा साथ निकली भव्य शोभा यात्रा पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए फोरलेन होकर जेबीसी नहर में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी. विसर्जन शोभायात्रा में विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयंती यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी, थानाध्यक्ष कुमार विकास, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रलयंकर सिंह, धीरेंद्र यादव, विजय सिंह, डॉ मनोज साह, नीरज भगत, विवेक भगत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता को अंतिम विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें