3.93 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का सांसद व जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

अररिया शहर को अररिया कोर्ट से जोड़ने वाली जिला परिषद के अधीन सड़क का मंगलवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने भारी बारिश के बीच शिलान्यास कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:35 PM

अररिया . अररिया शहर को अररिया कोर्ट से जोड़ने वाली जिला परिषद के अधीन सड़क का मंगलवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने भारी बारिश के बीच शिलान्यास कर दिया. 3.93 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की चौड़ाई 18 फीट होगी. यह सड़क दो फेज में बनेगी. पहले फेज में एनएच 57 से अररिया कोर्ट स्टेशन गुमटी तक बनेगी, जिसकी कुल लागत 03 करोड़ 93 लाख होगी. वहीं दूसरे फेज में एनएच 57 से चांदनी चौक तक सड़क का निर्माण किया जायेगा. अगर मौसम ठीक रहा तो बुधवार से ही शुरू हो जायेगा. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष चांदनी देवी के जिला परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे. साथ ही जिला परिषद के सभी पदाधिकारी, अभियंता व कर्मी मौजूद थे. मौके पर जिला के गणमान्य लोग मौजूद थे. मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह काफी पुरानी मांग थी. आज इसका शिलान्यास के मौके पर भगवान भी खुश हैं उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से जिला कृषि कार्यालय, प्रखंड व अंचल मुख्यालय, डीआरसीसी, संकुल संसाधन केंद्र, एसएफसी का गोदाम व अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन आने वाले लोगों को सुविधा होगी. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने कहा कि मैं हमेशा से इस सड़क के निर्माण को लेकर प्रयासरत रहा हूं, जो आज पूरा हुआ है. उन्होंने बताया कि लोगों ने इसके लिये सांसद व जिप अध्यक्ष को बधाई दी है. मालूम हो कि मौके पर पूर्व मुखिया मंसूर आलम, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, सुष्मिता ठाकुर, पूर्व उप प्रमुख विजय सिंह, संजय सिंह, सहित बड़ी संख्या में जिला परिषद सदस्य सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version