19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने की मां दुर्गा से सुख समृद्धि की कामना

सांसद विधायक पहुंचे दुर्गा मंदिर कपरफोरा

फोटो-16- मंदिर परिसर में उपस्थित सांसद, विधायक. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा सांसद प्रदीप कुमार सिंह व सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल सोमवार को दुर्गा मंदिर कपरफोरा पहुंचे. जहां सांसद व विधायक ने मंदिर में जगत जननी मां दुर्गा का दर्शन किया. उन्होंने देवी मां से लोगों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान सांसद व विधायक ने मंदिर परिसर स्थित पंचायत भवन में समर्थकों के साथ बातचीत की. सांसद श्री सिंह ने अररिया लोकसभा को विकसित करने को लेकर विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. वहीं सिकटी विधायक सह विजय कुमार मंडल ने सिकटी विधान सभा को बाढ़ मुक्त बनाने के साथ-साथ सर्वांगीण विकास को लेकर किये जा रहे कार्यों की चर्चा की. सांसद व विधायक अपने समर्थकों के साथ पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार के निवास पर पहुंचे. मौके पर भाजपा नेता सुशील झा, पूर्व मुखिया मनोज सिंह आनंद, रामेश्वर विश्वास, परशुराम सिंह, जिप सदस्य आकाश राज, भाजपा नेता संतोष मंडल, मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर, दुर्गानंद विश्वास, मुखिया प्रतिनिधि दुर्गानंद मिश्र, संजय सिंह, संजीव यादव, बिनोद सागर, ललिया देवी, शिवशंकर राजभर, वासुदेव सिंह, मो शाहजहां, जयराम सिंह, गुलिया देवी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. ……… हरियाणा से फरार लड़की को पुलिस ने किया बरामद फोटो-15- हरियाणा पुलिस के साथ नाबालिग. प्रतिनिधि, भरगामा हरियाणा से तीन माह पूर्व फरार एक नाबालिग युवती को भरगामा पुलिस ने बरामद करते हुए हरियाणा पुलिस को सौंपा दिया है. जानकारी मुताबिक मध्य प्रदेश टीकमगढ़ के सिमरा खुर्द निवासी हीरालाल कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरियाणा के रोहतक स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं. कुछ दिन पूर्व उनकी नाबालिग पुत्री को भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तर निवासी विनोद यादव के पुत्र सन्नी कुमार ने अपने जाल में फंसा कर तीन माह पूर्व नाबालिग युवती को लेकर वहां से फरार हो गया. पीड़ित पिता हीरालाल कुशवाहा ने संबंधित मामले को लेकर रोहतक थाना में अपने पुत्री के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. इसके बाद केस के अनुसंधान कर्ता एएसआई निर्मला ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए फरार नाबालिग लड़की का लोकेशन अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर उत्तर में पाया. रोहतक पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया. इसमें अनुसंधानकर्ता एएसआई निर्मला व एएसआई सोहनलाल के साथ भरगामा थाना पहुंची. जहां भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के सहयोग से प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तर से नबालिग युवती को सन्नी कुमार के घर से बरामद कर लिया. इस दौरान आरोपी सन्नी कुमार मौके से फरार हो गये. केश के अनुसंधानकर्ता एएसआई निर्मला ने बताया कि थाना में दर्ज कांड संख्या 219/24 धारा 140/3 बीएनएस के तहत फरार नाबालिग को भरगामा पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें