28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में शपथ लेने के बाद अररिया लौटे सांसद

कहा पांच साल में बनेगा नया अररिया

अररिया. 18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेने के बाद अररिया पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. सांसद के जोरदार स्वागत का सिलसिला दरभंगा हवाई अड्डे से शुरू होकर नरपतगंज, फारबिसगंज होते हुए अररिया स्थित अतिथि गृह तक चला. जगह-जगह सड़कों पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अररिया से तीसरी बार सांसद बने प्रदीप सिंह ने जिला अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला 05 साल अररिया के विकास को समर्पित रहेगा. जिले की जनता व कार्यकर्ताओं के सम्मान में अररिया के चहुमुंखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. इस बार नया अररिया, विकसित अररिया का संकल्प लिया. सांसद ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुझे इस सिद्धि तक पहुंचाने का भी मार्ग मिला है. अपने इस संकल्प को जरूर पूरा करूंगा.

संसदीय क्षेत्र लौटने पर राजगंज में अररिया सासंद का हुआ स्वागत

अररिया.

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर अपने संसदीय क्षेत्र लौट रहे भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह का रविवार को अररिया-सुपौल सीमा के राजगंज पेट्रोल पंप के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर व बुके भेंटकर उनका सांसद का स्वागत किया. सांसद के स्वागत में भाजपा सहित एनडीए समर्थित दल के कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा. नरपतगंज पहुंचने के बाद सांसद सबसे पहले दुर्गा मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि तीसरी बार सांसद बनने के बाद उनका दायित्व और बढ़ गया है. पूरे जिला में विकास का बहुत सारे कार्य हुए है. जो भी बचे हुए कार्य हैं. जो बचे कार्य हैं इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर सभी को साथ लेकर चलने की बात कही. इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, कोषाध्यक्ष रोहित यादव, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, अजय झा, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत, मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया झा, पूर्व प्रमुख विजय यादव, जीप सदस्य सत्यनारायण यादव, ननकी यादव, नागेश्वर यादव, सुभाष यादव, धीरेंद्र यादव, रणधीर सिंह, मिथिलेश कुमार झा, प्रमोद यादव सीतांशु शेखर पिंटू, उमेश राणा, बुलबुल यादव, धीरेंद्र यादव, विवेकानंद यादव, बबलू यादव, जिप सदस्य किरण देवी, ललन यादव, अमित पासवान, प्रदीप पासवान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें