बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री से मिले सांसद
जमीन विवाद से बढ़ रहा अपराध
जमीन विवाद से बढ़ रहा अपराध, मंत्री से मिलकर जताई चिंता भूमि सुधार प्रक्रिया में आए तेजी, बढ़ते अपराध पर लगेगा अंकुश: सांसद फोटो:-16- मंत्री को बुके देकर स्वागत करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह. प्रतिनिधि, अररिया अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिले में भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं के अतिशीघ्र निदान हेतु बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से मुलाकात पटना स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्रालय में की. इस औपचारिक मुलाकात में सांसद ने मंत्री ने जिले में भूमि विवाद से बढ़ते अपराध पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने की मांग की, सांसद ने इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, मेरे अररिया प्रवास के दौरान भूमि विवाद की समस्या लेकर हर प्रखंड से रोजाना सैकड़ों लोग हमसे मिलते है, विभागीय कर्मचारी लोगों की समस्याओं का कोई हल नहीं निकाल पाते हैं , जो निंदनीय और चिंतनीय है, यही विवाद अंततः अपराध में बदल जाता है जो समाज को कलंकित करता है, अतः सरकार भूमि सुधार प्रक्रिया में तेजी लाकर इस तरह के विवाद को खत्म करें, मुलाकात के दौरान सांसद ने जिले के राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर भी अपनी बात रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है