पीड़ित परिजनों से मिले सांसद

दिया न्याय का भरोसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:21 PM

कुर्साकांटा. शनिवार को कुर्साकांटा कुआड़ी मुख्य मार्ग पर डाढ़ा पिपर हनुमान मंदिर के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ठोकर से साइकिल सवार 65 वर्षीय लखीचंद पासवान पिता सुगरु पासवान डाढ़ा पिपर वार्ड संख्या 14 निवासी की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत से आक्रोशित परिजनों ने मुख्य मार्ग को घंटों बाधित कर न्याय की गुहार लगाया. सूचना पर पहुंची कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने समझा बुझाकर आक्रोशित परिजनों को मनाया गया. तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा जा सका. इधर घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह मृतक के घर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त किया. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपये देने की घोषणा की. सांसद श्री सिंह ने मृतक के परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में साथ खड़े रहने की बात कही. वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को धैर्य रखने की बात कही. इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में मिलने वाली आपदा राशि का भुगतान शीघ्र हो का आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य विकास साह, मो जुबेर आलम, पूर्व मुखिया अनंत कुमार सिंह, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार मंडल, पूर्व मुखिया चिंतलाल मंडल, बिनोद सागर, बंदेलाल साह, युक्ति लाल साह, परिजन सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version