21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मय थाई के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे अपना दम

खेल से निखरता है जीवन

अररिया. अररिया कॉलेज से मय थाई मार्शल आर्ट के चयनित 15 खिलाड़ियों ने भागलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय स्पर्धा में गत दिनों बाजी मारी. जिसमें 14 खिलाड़ियों ने गोल्ड तो 01 खिलाड़ी को सिल्वर मेडल से नवाजा गया. इसको लेकर अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य युवाओं की खेलों के प्रति रूचि को बढ़ावा देना व उनकी ऊर्जा को रचनात्मक व सकारात्मक दिशा में लगाना है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने व खेलों के माध्यम से उनकी शारीरिक व मानसिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. वहीं खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आज आवश्यकता है कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाए व इस तरह का आयोजन इस दिशा में सकारात्मक कदम है. वहीं मय थाई के उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा ने बताया कि खेलों में बढ़ते स्कोप के कारण आज इसमें तरह-तरह के कैरियर व काम निकलकर सामने आ रहे हैं. स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, खेलों का सामान तैयार करना, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना, उनके खानपान व स्वास्थ्य की देखभाल आदि, ऐसे कई क्षेत्रों में युवा अपना कैरियर बना सकते हैं. इसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी गुवाहाटी असम में खेलेंगे. बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की यह फाइटिंग स्पर्धा आगामी 25 मई से 30 मई तक होने जा रही है. यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच संतोष कुमार ने दिया. मौके पर संघ के उपस्थित अररिया कॉलेज अररिया के स्पोर्ट्स ऑफिसर मय थाई के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिन्हा व अररिया कॉलेज अररिया के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक सहित बबलू कुमार भूषण, छात्र नेता अजीत रंजन व अन्य ने सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें