22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया संघ ने पंसस की बैठक का किया बहिष्कार

मुखिया संघ ने किया प्रदर्शन

फोटो:38- पंसस की बैठक का बहिष्कार करते मुखिया संघ व बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट आइटीसी भवन में शनिवार को विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर पूर्व से निर्धारित पंचायत समिति की बैठक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. सूचना के बावजूद अधिकतर विभागीय अधिकारी उपस्थित नहीं थे जिससे सदस्यों में आक्रोश दिखा. इस मुद्दे को लेकर मुखिया संघ ने जहां बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर निकल कर प्रदर्शन व नारेबाजी की. वहीं समिति सदस्यों ने कुछ विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए बैठक के कोरम को पूरा करने की बाते कही. प्रमुख प्रतिनिधि रब्बानी ने पंसस की बैठक होने की बातें कहीं, जबकि मुखिया संघ अध्यक्ष शाहिद आलम, महलगांव मुखिया संजय यादव, सिमरिया मुखिया प्रतिनिधि अख्तर आलम, गिरदा मुखिया, काकन, बगडहरा, चैनपुर मसुरिया मुखिया, मुखिया रविंद्र मंडल, उमेश पासवान, मटियारी मुखिया कमरूज्जमा सहित उपस्थित सभी मुखिया ने बैठक का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया व अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मुखिया संघ का कहना था कि पंसस की बैठक को हल्के में लेते हुए सीओ नजमुल हसन, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ राजाराम चौधरी, बिजली विभाग के पदाधिकारी, एमओ, बीईओ, बीएओ सहित दो दर्जन पदाधिकारी अनुपस्थित हैं. बाढ़ को देखते हुए बैठक में सीओ व एमओ व बीएओ का उपस्थित होना आवश्यक था. हर बार अधिकांश पदाधिकारी अलग-अलग बहाने बनाकर अधिकारी गायब रहते हैं. क्षेत्र में बाढ़ को देखते हुये भी सीओ की अनुपस्थिति को लेकर प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया प्रतिनिधि सहित सभी पंचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बीपीआरओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बाढ़ से संबंधित अलग से जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलायी जायेगी. जो पदाधिकारी अनुपस्थित हैं उनसे प्रमुख स्तर से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. बैठक की शुरुआत में हीं मटियारी पंचायत के मुखिया कमरूज्जमा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए एक प्लास्टिक को लेकर प्रशासनिक स्तर से पांच बार सर्वे किया जाना दुखद है. लेकिन आक्रोशित मुखिया ने बैठक का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया. कुल मिलाकर शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक को लेकर पंचायत समिति सदस्य व मुखिया संघ अलग अलग दिखे. मौके पर उप प्रमुख नाजमीन, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, सीडीपीओ अहमद रजा खान, मनरेगा पीओ श्रवण कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रब्बानी, बीपीआरओ अखिलेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि शाहिद आलम, रविंद्र मंडल, महबूब आलम, संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि अख्तर आलम, पंचायत समिति सदस्य फिरोज आलम, तालिब हसन, अजयनंद ठाकुर, अय्यूब आलम, हल्का कर्मचारी शंकर राम आदि उपस्थित थे. अधिकारियों से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण प्रखंड प्रमुख खुर्शीदा बेगम ने कहा कि सूचना के बावजूद अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. साथ हीं मामले की लिखित जानकारी डीएम को देंगे. लेकिन जो पदाधिकारी उपस्थित थे उनके साथ बैठक के कोरम को पूरा किया गया है. जल्द बाढ़ से संबंधित बैठक बुलायी जायेगी. ————- महाराजा अग्रसेन की जयंती आज फोटो:37- तैयारी की समीक्षा करते सदस्य. फारबिसगंज. अग्रवाल समाज के कुलदेवता महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज व कुलदेवी माता महालक्ष्मी की 5148 वीं जयंती व अग्रवाल महासभा 30 वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रविवार को प्रातः 8:00 बजे भक्ति भावना के साथ संपूर्ण अग्रवाल समाज अपने कुल देवता महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज व कुलदेवी माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के बाद शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जायेगी. कार्यक्रम की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल व कार्यकारी अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल व सचिव पवन अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. वहीं दूसरी ओर अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया व सचिव सौरव अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण अग्रवाल समाज इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं व दादा श्री के पूजा अर्चना करने के बाद शोभा यात्रा के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल होने जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें