फारबिसगंज. जैन श्वेतांबर तेरापंथी परंपरा के ग्यारहवें आचार्य शांतिदूत अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री आनंद कुमार व विकास कुमार का आज फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश हो रहा है. आज प्रातः ही उनके स्वागत में तेरापंथ भवन में स्वागत समारोह भी रखा गया है. आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञा निर्देश मुनि श्री आनंद कुमार जी ठाणा 2 का चातुर्मास अररिया कोर्ट में होना सुनिश्चित हुआ है. इसी क्रम में उनका फारबिसगंज में पदार्पण हो रहा है. जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, युवक परिषद, महिला मंडल, कन्या मंडल व किशोर मंडल के सदस्यों ने मुनिश्री के रास्ते की सेवा का लाभ उठाया. मुनि द्वय चक्रदाहा से विहार कर के फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में प्रवेश करेंगे. मुनिश्री आनंद कुमार जहां विद्वान संत हैं, वहीं मुनिश्री विकास कुमार 14 साल से अनवरत एक दिन अनाहार रहते हुए वर्षीतप जैसी कठोर साधना भी कर रहे हैं. आंतरिक साधना के इस क्रम में उनकी मौन साधना भी लगातार चल रही है. फारबिसगंज का जैन समाज उनके आवागमन से काफी प्रफुल्लित है. जैसा कि विदित है आचार्य श्री महाश्रमण जी के दिशानिर्देश साध्वी श्री स्वर्ण रेखा जी ठाणा 4 का 2024 का चातुर्मास फारबिसगंज में होना तय हुआ है. साध्वीवृन्द फारबिसगंज के मार्ग की ओर अग्रसर है और आगामी 15 जुलाई को उनका फारबिसगंज में चातुर्मास प्रवेश होना सुनिश्चित हुआ है. मुनि द्वय के फारबिसगंज आने से ज्ञान ध्यान जप तप की गंगा निरंतर प्रवाहित रहेगी. विगत दिवस जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा 2024-26 की प्रथम कार्यकारिणी मीटिंग भी रखी गयी. जिसमें सभा के संरक्षकगण,परामर्शक गण व कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य मौजूद थे. जिसमें आगामी मुनि श्री के प्रवास काल व साध्वी श्री के चातुर्मासिक प्रवास काल के संबंधी विषयों पर विचार विमर्श किया गया. तेरापंथ सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र बैद के अध्यक्षता में यह पहली कार्यसमिति की बैठक थी. जिसका कुशल संचालन स्थानीय सभा के मंत्री मनोज भंसाली ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है