मृतक के पत्नी के आवेदन पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मृतक की पत्नी दौना देवी ने अपने प्राथमिक में कहा है कि पड़ोसी खट्टर ऋषिदेव हमेशा अपनी पत्नी से झगड़ा झंझट करते रहता था.
भरगामा प्रखंड के सिमरवनी पंचायत के गंगा दास टोला में मंगलवार कि रात्रि पड़ोस में पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद छुड़ाने के लिए पहुंचे पड़ोसी की लाठी डंडे से हत्या मामले में मृतक के पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक सिमरवनी गंगा दास टोला वार्ड संख्या तीन निवासी मिश्री ऋषि उर्फ सत्यनारायण ऋषि की पत्नी दौना देवी के लिखित आवेदन पर सात नामजद आरोपी बनाया है. एक आरोपी फारबिसगंज थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव का रहने वाला है व बाकी सभी स्थानीय बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी दौना देवी ने अपने प्राथमिक में कहा है कि पड़ोसी खट्टर ऋषिदेव हमेशा अपनी पत्नी से झगड़ा झंझट करते रहता था. जिसको मेरे पति हमेशा छुड़ा दिया करते थे. इस बीच मंगलवार की देर रात मेरे दरवाजे पर खट्टर ऋषिदेव ऊर्फ रेशमला ऋषिदेव अपनी पत्नी से झगड़ा झंझट कर रहा था. झगड़ा के दौरान खट्टर ऋषिदेव के सारे परिजन जिसमें उसके भाई वार्ड सदस्य भी मौजूद थे. हो हल्ला सुनकर जब मेरे पति खट्टर ऋषि उर्फ सत्यनारायण ऋषि देव झगड़ा छुड़ाने के लिए अपने दरवाजे पर पहुंचे तो सभी नामजद आरोपी आपस में झगड़ा छोड़कर मेरे पति से ही उलझ गये. इस दौरान सभी नामजद आरोपियों ने मिलकर मेरे पति को लाठी डंडा से प्रहार कर बुरी तरीका से पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि मृतक की पत्नी की आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. मामले में जल्द सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है