सुरक्षा जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी -27- प्रतिनिधि, अररिया सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार ने आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकली गयी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन के प्रति जागरूक करेगा. सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ जिले के दोनों अनुमंडलों व सुदूर क्षेत्रों में जाकर सड़क सुरक्षा संबंधी विषयों हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, सीट बेल्ट का उपयोग, सड़क संकेतों की जानकारी सहित अन्य नियमों के प्रति जागरूक करेगा. जानकारी मुताबिक परिवहन विभाग बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 31 जनवरी तक किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है