15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया नप मेला सह प्रदर्शनी का करेगा आयोजन

पायें पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र

स्वच्छ प्रयासों पर 30 से 60 सेकंड का बेहतरीन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम अररिया नप को करें टैग, पायें पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र फोटो:50- अररिया नगर परिषद कार्यालय. प्रतिनिधि, अररिया अररिया नगर परिषद स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत सम्राट अशोक भवन में 19 सितंबर गुरुवार आज 10 बजे से मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. जो 30 सितंबर तक लगातार स्वच्छता से प्रभावी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा. अररिया नप इओ चंद्रप्रकाश राज ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसमें आमलोगों से भी अपील करते हुए कहा गया है कि अपने स्वच्छ प्रयासों पर 30 से 60 सेकंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया माध्यम से #SwachhAraria के साथ साझा करें. साथ ही @NagarParishadAraria को टैग जरूर करें. इस स्वच्छता अभियान में स्वच्छता से जुड़े मुहिम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरस्कार दिया जायेगा. साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा. वहीं अररिया नप इओ ने कहा कि अपने स्वच्छ प्रयासों पर बेहतरीन रिल्स वीडियो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपये, द्वितीय स्थान को 1500 रुपये, तृतीय स्थान को 500 रुपये की पुरस्कार राशि से नवाजा जायेगा. नप इओ ने कहा कि वीडियो अपलोड करने के लिए निर्धारित तिथि 17 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक ही लागू है. इसका समापन आगामी 02 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में होगा. इओ ने बताया कि 15 दिनों तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस अवधि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस वर्ष का थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें