नानू बाबा ने की शक्ति कलश रथ की आरती
काली मंदिर में शक्ति कलश यात्रा पर हुई पुष्पवर्षा
14- प्रतिनिधि, अररिया अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अखिल विश्व जन जागरण रथ यात्रा शक्ति कलश का भ्रमण पूरे देश में किया जा रहा है. इसके तहत अररिया जिला के पावन भूमि पर रविवार को शक्ति कलश रथ पहुंचा. जिसका भव्य स्वागत महाखड़़गेश्वरी मां काली मंदिर के प्रांगण में पुष्प वर्षा कर किया गया. वहीं काली माता के साधक नानू बाबा के द्वारा शक्ति कलश का आरती वंदन किया गया. जिला गायत्री परिवार के विनोद पांडे, प्रज्ञानंद जायसवाल , विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री शुभम चौधरी, गायत्री परिवार के प्रवक्ता ओमप्रकाश सोनू, गंगा ऋषि देव, भाजपा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुष्मिता ठाकुर, अवनीश मिश्रा, सुरज शर्मा, आरती शर्मा, ट्विंकल कुमारी, बेबी कुमारी, संजना कुमारी, सतीश कुमार, ज्योति कुमारी सहित दर्जनों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में मौजूद दिखे.
—एक आरोपित गिरफ्तार
परवाहा.
रानीगंज पुलिस ने मारपीट मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 504/24 के अभियुक्त को शनिवार की रात्रि गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित हसनपुर वार्ड संख्या एक निवासी मनीष यादव है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने गिरफ्तार आरोपित को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है