काली मंदिर के साधक नानू बाबा भगवान गणेश की करेंगे महाआरती

यहां दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 7:47 PM

फोटो:-14-महाआरती में मौजूद श्रद्धालु. प्रतिनिधि, अररिया गणपति पूजा समिति चित्रगुप्त नगर वार्ड संख्या 21 अररिया में श्रीगणेश भगवान की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से की जा रही है. मां खड्गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा 15 सितंबर की शाम 07 बजे से भगवान श्रीगणेश का महाआरती करेंगे. मालूम हो कि चित्रगुप्त नगर अवस्थित गणपति पूजा समिति द्वारा आयोजित गणेश पूजा में काली मंदिर के नानू बाबा महाआरती करते हैं. इसके बाद भगवान गणेश को महाभोग लगाया जाता है. वही गणेश पूजा समिति में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर पूजा समिति के प्रह्लाद शरण वर्मा, मनोज ठाकुर, विष्णु प्रसाद मंडल, सुशील कुमार भगत, विजय कुमार जैन, शिवजी प्रसाद जायसवाल, कुमार गौरव, मनोहर कुमार, शिव शर्मा, किशन कुमार, सौरभ सागर, सूर्यनारायण, रीना देवी, सुशीला देवी, मीना देवी, मिताली राय, अंजू मिश्रा, कुसुम सहाय, बबीता देवी, संतोष सोनी, रवि राय, कन्हैया कुमार, कौशल, विशाल सोनी, शिवम शर्मा, विकाश कुमार, सूरज कुमार भगत, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, सागर गुप्ता, प्रिंस, जतिन, किशन व रौनक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. ————- डीएम ने रेफरल अस्पताल पहुंच दिये कई निर्देश फोटो-15- रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम व अन्य. प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को नव पदस्थापित जिलाधिकारी अनिल कुमार ने रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय का भ्रमण का जायजा लिया. साथ ही रानीगंज बीडीओ रीतम कुमार, सीओ प्रियव्रत कुमार सहित अधिकारियों के अपने-अपने विभाग से जुड़े सभी लंबित कार्यों का जल्द निष्पादन करने सहित जरूरी दिशा- निर्देश दिये. वहीं डीएम ने रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचकर कर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष, ओपडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, सभा भवन ,कोल्ड चेन रूम आदि का निरीक्षण किया. अस्पताल के हर बिंदु पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार से जानकारी ली. बीते दिसंबर माह 2023 से अस्पताल में भर्ती मरीज को जिस कैंटीन से भोजन मिलता था वह कैंटीन बंद पड़ा हुआ है. रेफरल अस्पताल रानीगंज में शिशु रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ का नहीं होने, रानीगंज प्रखंड के पचीरा पंचायत में करोड़ों की लागत से बने अस्पताल को चालू करने को लेकर जब डीएम से पत्रकारों ने पूछा तो डीएम ने तुरंत सीएस केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार को भर्ती मरीज के लिए खाना जल्द चालू करवाने सहित अन्य समस्या का जल्द निदान करवाने के निर्देश दिये. इस मौके पर एसडीओ अनिकेत कुमार, बीडीओ रीतम कुमार चौहान, सीओ प्रियव्रत कुमार, मनरेगा पीओ विनय कुमार, सीएस केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार, बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा, अस्पताल प्रबंधक रविराज, डॉ राजू कुमार, कलाजार टेक्नीशियन रामचंद्र प्रसाद शर्मा, दवाई कर्मी राजेश रंजन, अस्पताल कर्मी कलानंद राम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version