एसडीओ के नेतृत्व में नप ने बांटा कंबल
कंबल पाकर खुश हुए लोग
1-प्रतिनिधि, फारबिसगंज हाड़ कंपा देनी वाली इस ठंड के दौरान एसडीओ के निर्देश पर व उनके नेतृत्व में नगर परिषद प्रशासन फारबिसगंज ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. शुक्रवार की रात एसडीओ शैलजा पांडेय, इओ सूर्यानंद सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित अन्य नगर पार्षदों ने शहर के सार्वजनिक स्थानों व चौक चौराहों पर घूम घूम कर व फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01, 02, 03 व 04 पर ठंड से ठिठुर रहे निःसहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल भेंट किया. कड़ाके की ठंड में एसडीओ व नप मुख्य पार्षद के हाथों से कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के जहां चेहरे खिल गये. वहीं उक्त गरीब निःसहाय लोगों ने कंबल प्राप्त कर अनुमंडल व नप प्रशासन के मौजूद पदाधिकारियों को दुआएं भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है