नप ने छठ घाट पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

बड़ी संख्या में लोगों ने किया हस्ताक्षर

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:37 PM

16- फारबिसगंज. स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण मेरा शहर मेरी पहचान 2024 कार्यक्रम के तहत लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर नगर परिषद ने शास्त्री चौंक कोठीहाट बड़ी नहर छठ घाट पर बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. सर्वप्रथम नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी व नप ईओ सूर्यानंद सिंह ने बोर्ड पर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में हस्ताक्षर किया. इस मौके पर लोगों से अपील किया कि अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखें व निकाय कर्मियों को स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें.

————–

शिष्टमंडल ने एसडीएम से की मुलाकात

17- फारबिसगंज. सीमांचल अधिकार मंच का एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम शैलजा पांडेय व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा से मुलाकात की व पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंच के सदस्यों ने उपरोक्त दोनों पदाधिकारी को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. मालूम हो कि गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ सीमांचल अधिकार मंच का एक कार्यक्रम होना है. मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद अध्यक्ष ने कहा कि गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं सचिव इकराम ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम होना तय है. प्रशासन ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है. इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव एकराम अंसारी,सैयद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली,सैफ अली खान,राशिद जुनैद,मौलाना आस मोहम्मद,मो बबलू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version