नसीम चैलेंज फुटबॉल ट्रॉफी मैच आज

सुभाष स्टेडियम में होगा मैच का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 7:03 PM

अररिया. राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी अररिया निवासी स्व नसीम जमाल नकी की स्मृति में रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में एक दिवसीय नसीम चैलेंज फुटबॉल ट्रॉफी मैच का आयोजन किया जायेगा. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से इस मैच का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी को लेकर मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब की एक बैठक नेताजी स्टेडियम में आयोजित की गई. जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण व सचिव इश्तियाक आलम ने बताया की ये मैच नेपाल व पूर्णिया के बीच खेला जायेगा. तैयारी बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण ने की. बैठक में क्लब के सचिव इश्तियाक आलम, जकी अंसारी, तंजील आलम झुन्नू, जलीउल होदा,सदाब,सिकंदर पासवान,मोहतासीम जुबेरी,राशिद हाशमी ,सदर ए आलम आदि मौजूद थे.विदित हो की नसीम जमाल नकी ने फुटबॉल की दुनिया में न सिर्फ अररिया बल्कि बिहार का नाम रौशन किया है.वे पलासी प्रखंड के देहटी गांव के रहने वाले थे ,अररिया बुआरी बाद स्थित आवास में एक सप्ताह पूर्व उनका देहांत हो गया,एक मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए बैठक समाप्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version