राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का किया विमोचन

22 से 24 नवंबर तक गोरखपुर में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:01 PM

अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया ने स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में 22 से 24 नवंबर तक गोरखपुर में आयोजित होने वाले 70 वां राष्ट्रीय अधिवेशन के निमित्त पोस्टर का विमोचन किया है. परिषद के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इस अवसर पर परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह प्रदेश एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि आगामी 22 से 24 नवंबर तक गोरखपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जायेगा. इसमें अररिया जिले से भी दर्जनों परिषद कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर परिषद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. मौके पर नगर सह मंत्री अंकित सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार किया जायेगा . इसके लिए दीवार लेखन व पोस्टर लगाने का अभियान चलाया जायेगा. मौके पर पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अंकित सिंहा, भोला राठौर, मनीष कुमार, राजा कुमार यादव, विक्रम कुमार, हिना कुमारी, वंशिका, दिशा कुमारी, लकी वर्मा, रिया कुमारी, सुप्रिया सहित अन्य मौजूद थे. ————————————– खनन विभाग ने बालू लदे ट्रक को किया जब्त भरगामा भरगामा थाना क्षेत्र के पीपरा चेक पोस्ट के समीप बालू लदे एक ट्रक को पुलिस ने मंगलवार को जब्त किया है. पूर्णिया के ओर से अवैध बालू खनन कर ले जा रहे 12 चक्का ट्रक नंबर जेएच-04-जेड-0051 को थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा जांच के लिए रोका गया. बालू से संबंधित कागजात की मांग की गयी. लेकिन चालक के द्वारा किसी प्रकार की माइनिंग रॉयल्टी नहीं दिखायी गयी. इसके बाद बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जबकि अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को सूचनार्थ भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version