14 दिसंबर को लगेगा साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर

लोक अदालत को लेकर दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:28 PM

जिला जज गुंजन पांडेय ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर दिये कई निर्देश :-8- अररिया. आगामी 14 दिसंबर को इस वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर प्रिंसिपल जिला जज गुंजन पांडेय ने अपने प्रकोष्ठ में डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों से अपने-अपने न्यायालयों से अधिक से अधिक सुल्हानिये वादों को चिह्नित कर उनके पक्षकारों को नोटिस भिजवाने की बात कही. वहीं कई मामलों मे ंनिर्देश जारी किए. प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश श्री पांडेय ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों से कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के माध्यम से पक्षकार अपने सुल्हानिये प्रकृति के मामलों का निपटारा आपसी सहमति व समझौता के आलोक में कर सकेंगे. बैठक में अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिकाधिक मामलों का निपटारा हो, इसकी तैयारियां की जा रही है. बैठक में फैमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा, जिला व प्रथम सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, जिला व सेकेंड सत्र न्यायाधीश संजय राय, जिला व चतुर्थ सत्र न्यायाधीश रवि कुमार, उत्पाद प्रथम विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन सिंह, उत्पाद सेकेंड विशेष न्यायाधीश संतोष गुप्ता, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसडीजेएम पार्थ, मुंसिफ मो मंजूर आलम, एसीजेएम सह जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति राय, फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः स्कन्द राज, उदयवीर सिंह, प्रणव कुमार, विकास कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र चौरसिया, आशीष आनेद, सेकेंड क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः मो कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात व मिथिलेश कुमार दास मौजदू थे. ——————————— विजिलेंस कमेटी की बैठक फोटो:-9- बैठक में मौजूद जिला जज व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया न्यायमंडल अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश ने गुरुवार को अपने प्रकोष्ठ में विजिलेंस कमेटी की बैठक आयोजित की. विजिलेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला जज श्री पांडे ने उपस्थित वरीय अधिवक्ताओं व संघ पदाधिकारियों से रूबरू होकर कई जानकारियां ली. बैठक में जिला व प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, पीपी लक्ष्मीनारायण यादव, जीपी मो मसूद आलम वरीय अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह, विनोद प्रसाद, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय व महासचिव कामाख्या यादव सहित जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी व महासचिव छंगूरी मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version