14 दिसम्बर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत

राष्ट्रीय लोक अदालत आपसी विवादों को समाप्त करने का बहुत ही सरल माध्यम

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:00 PM

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सीजेएम डिवीजन के साथ बैठक संपन्न 5- प्रतिनिधि, अररिया आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की अपार सफलता के मद्देनजर गुरुवार को न्याय मंडल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता व उसकी तैयारियों पर चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित होने वाले पीठों, नोटिस के तामिला व चिह्नित सुलहनीय वादों सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुलकर चर्चा की गयी. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियों से यथासंभव अधिक से अधिक मामलों में पक्षकारों के साथ प्री-काउंसलिंग कर वादों के आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण सुनिश्चित करने की बात रखी. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत आपसी विवादों को समाप्त करने का बहुत ही सरल माध्यम है. इस बार भी यह पूर्ण रूप से सफल रहेगा व अधिक से अधिक सुलहनीय प्रकृति के वादों को निष्पादित करवाने के प्रयत्न किये जायेंगे. इस मौके पर सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, एसडीजेएम पार्थ, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, मुंसिफ मो मंजूर आलम, जेएम क्रमशः स्कन्द राज, उदयवीर सिंह, विकास कुमार, राजन कुमार, गजेंद्र कुमार चौरसिया, आशीष आनंद, प्रणव कुमार, संतोष कुमार, मो कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात व मिथिलेश कुमार दास मौजूद थे. ——— ट्रांफार्मर से तेल चोरी, मामला दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत वार्ड संख्या 10 गांव भटवार में 63 केवी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लेने का एक मामला सामने आया है. दर्ज प्राथमिकी में जेई राजेश कुमार ने कहा है कि भटवार गांव स्थित 63 केवी ट्रांसफार्मर का तेल चोरों द्वारा 02 दिसंबर को चोरी कर लिया गया है. जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को 93 हजार 972 हजार रुपये का नुक़सान हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version