जिले के टॉप 10 में अपराधियों में शामिल नौशाद साह गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 8:12 PM

फोटो:41- गिरफ्तार दोनों अपराधी की जानकारी देते एसपी अमित रंजन व मौजूद टीम. प्रतिनिधि, अररिया जिला के टॉप 10 में अपराधियों में शामिल नौशाद साह को अररिया पुलिस ने सहरसा रेलवे स्टेशन से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी है. बताया गया कि गिरफ्तार टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी रानीगंज थाना कांड संख्या 367/23 का वांछित फरार चल रहा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद डीआइयू प्रभारी के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष व एसटीएफ के साथ टीम गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर टॉप 10 अपराधी रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ निवासी नौशाद साह पिता मुल्तान साह को सहरसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. उक्त अपराधी के विरुद्ध अररिया जिला सहित सीमावर्ती जिलों में लूट, डकैती जैसे कई गंभीर कांड दर्ज हैं. एसपी ने गिरफ्तार अपराधी नौशाद साह का आपराधिक इतिहास भी बताया. जिसमें उक्त अपराधी पर रानीगंज थाना कांड संख्या 06/18, 97/18, 98/18, 367/23, 390/23 सहित सुपौल के छातापुर थाना कांड संख्या 288/19 दर्ज है. जिसमें नौशाद साह फरार चल रहा था. मौके पर छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में शामिल पुनि सह रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि चंदन कुमार, सअनि रवि प्रकाश द्विवेदी सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल मौजूद थे. ———————— भवेश यादव हत्याकांड का एक आरोपित गिरफ्तार अररिया. रानीगंज थाना अंतर्गत ग्राम बेलसारा में गत 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे अपराधियों के आपसी गैंगवार में रानीगंज निवासी पत्रकार हत्याकांड का आरोपित भवेश यादव को गोली मारकर अन्य अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी थी. जिसमें एक अपराधी को रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसारा गांव निवासी भवेश यादव पिता लक्ष्मी यादव व उसके एक सहयोगी रजनीश यादव पिता अनिल यादव 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. जिसमें अपराधियों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में उसे गोली मार दी गयी. जिसमें भवेश यादव की मौके पर मृत्यु हो गयी. जबकि रजनीश यादव गंभीर रूप से जख्मी है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. इस संबंध में मृतक भवेश यादव की पत्नी के फर्द ब्यान के आधार पर रानीगंज थाना कांड संख्या 314/24 के अंतर्गत तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया. कांड के सफल उद्भेदन व कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यातायात डीएसपी दीवान इकराम खान के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष, बौसी थानाध्यक्ष, आरएस थानाध्यक्ष व डीआईयू प्रभारी के साथ एक एसआइटी का गठन किया गया. जिसमें एसआइटी टीम द्वारा कांड का सफल उदभेदन करते हुए गोलीकांड का आरोपित बेलसारा निवासी छोटू कुमार पिता जय प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस गिरफ्तारी में पुनि सह रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि सह आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुअनि सह बौसी थानाध्यक्ष विकाश पासवान, रानीगंज थाना की पुअनि पूजा कुमारी व पुअनि विवेक कुमार सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल मौजूद थे. ……….. विश्व युवा कौशल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन फोटो:40-प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर खुशी जाहिर करती छात्राएं. प्रतिनिधि, अररिया विश्व युवा कौशल दिवस 2024 के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर नियोजन व प्रशिक्षण के उद्देश्य से जिले में सोमवार को कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास ने बताया कि जिला के नोडल आईटीआई फारबिसगंज, महिला आईटीआई फारबिसगंज, आईटीआई अररिया के सभी कर्मी व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. प्रभातफेरी में शामिल सभी छात्र आईटीआई कैंपस से होते हुए कॉलेज चौक, बगीचा चौक, पटेल चौक से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर दूरी तय कर पुन: आईटीआई कैंपस आकर समाप्त हुआ. प्रभात फेरी का उद्देश्य लोगों को स्किल इंडिया कार्यक्रम से जुड़ने व कुशल बनने हेतु जागरूक करना है. प्रभात फेरी कार्यक्रम में जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार, अनुदेशक संजय कुमार, धर्मविजय, सुजीत, सुमन, कुंदन, ललित, अल्ताफ, रामप्रसाद शर्मा, श्री पारस सहित कई कर्मी व बड़ी संख्या में छात्र-व छात्राओं ने भाग लिया. इसके अलावा जिला के जन शिक्षण संस्थान में कौशल विकास से संबंधित जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version