फोटो-1- एनसीसी की साइक्लोथॉन टीम के साथ प्राचार्य व अन्य. प्रतिनिधि,फारबिसगंज साइक्लोथॉन रैली के गुरुवार को फारबिसगंज पहुंचने पर एनसीसी के पदाधिकारियों व कैडेट्स को फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में प्राचार्य डॉ पवन कुमार मल्लिक, एनसीसी के रामशीला सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर प्राचार्य श्री मल्लिक व रामशीला ने 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के समादेश पदाधिकारी कर्नल अमित अहलावत सहित अन्य सभी पदाधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर साइकिल रैली में शामिल एक एनसीसी कैडेट्स ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के 76 वां वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष एनसीसी अपनी स्थापना के 76 वर्ष पूरा होने का जश्न मना रहा है. इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय भागलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चौपड़ा के दृष्टिकोण के आधार पर एक साइक्लोथॉन रैली आयोजित किया गया है. जो एक एनसीसी ग्रुप स्तर का साइकिलिंग अभियान है. इस रैली का उद्देश्य एकता व ताकत व बिहार राज्य संस्कृति समृद्धि व विविधता को दर्शाने को प्रदर्शित करना व बच्चों को एनसीसी में आने के लिए प्रेरित करना है. ——————- सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल पलासी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बेलगच्छी गांव का डोमन कुमार,बरहट गांव का हदातुल्ला, डुमरिया पलासी गांव के असरफ शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————– मारपीट में पांच लोग घायल पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गया. घायलों में भोटगांव गांव की सुनिता देवी, धर्मगंज गांव की बुच्चा देवी, चहटपुर गांव की रौशन खातुन, बेलसरी गांव का पंचानंद मांझी, गोपालनगर गांव का मो अशलम शामिल है. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———— करेंट लगने से अचेत पलासी. प्रखंड के बेलसरी गांव के शहनवाज करेंट की चपेट में आने से अचेत हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने जानकारी देते बताया कि उक्त व्यक्ति फिलहाल खतरे से बाहर है इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है