.एनडीए प्रत्याशी प्रदीप सिंह ने किया रोड शो
लोगों से वोट देने की अपील
फारबिसगंज. अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. उनका रोड शो ढोलबज्जा से शुरू होकर जोगबनी टिकुलिया चौक पर जाकर संपन्न हुआ. इस दौरान काफी संख्या में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. प्रदीप कुमार सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फारबिसगंज विधानसभा अंतर्गत ढोलबज्जा से फारबिसगंज कॉलेज चौक होते हुए पटेल चौक, सदर रोड होते हुए सुभाष चौक बथनाहा, जोगबनी मार्केट, जोगबनी स्टेशन से टिकुलिया चौक, जोगबनी पर जाकर रोड शो को संपन्न किया. इस रोड शो में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग, किसान व महिलाएं इस रोड शो में शामिल होते चले गये. प्रदीप कुमार सिंह ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि जनता का सहयोग पाकर अभिभूत हूं. अररिया मेरा घर है और यहां के लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं. यहां के लोगों ने मेरे कामों को देखा है. मैं सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं व मेरा एक हीं लक्ष्य हैं समृद्ध, खुशहाल व विकसित अररिया बनाना. प्रदीप कुमार सिंह के इस रोड शो में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, पूर्णिया विधायक विजय खेमका समेत समेत सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ता शामिल हुये.
विधायकों के दल ने घूम-घूम कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क
फारबिसगंज.
अररिया में सीमांचल सहित दूसरे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गांव-गांव घूम घूम कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मेंआमजनों से अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के जनसंपर्क कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम व कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, भागलपुर के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र व फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर अररिया में भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की अपील की. वहीं तारकिशोर प्रसाद ने बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची नहीं बांटे जाने का भी विरोध जताया.जदयू सांसद पहुंचे कुर्साकांटा, मांगा एनडीए प्रत्याशी प्रदीप के पक्ष में वोट
कुर्साकांटा.
शनिवार को कटिहार जिले के निवर्तमान जदयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी कुर्साकांटा पहुंचे. उन्होंने व्यवसायी जितेंद्र गोस्वामी के आवास पर एनडीए घटक दल के नेता कार्यकर्ता से मिलकर एनडीए प्रत्याशी सांसद प्रदीप कुमार सिंह को अधिक से अधिक मतदान कर तीसरी बार संसद भवन भेजने की अपील की. इस दौरान सांसद दुलाल चंद गोस्वामी का अंगवस्त्र प्रदान कर माला पहनाकर सम्मानित किया गया. पूछने पर सांसद श्री गोस्वामी ने बताया कि सभी जगह से एनडीए प्रत्याशी अपार मत से चुनाव जीत रहे हैं. श्री गोस्वामी ने बताया कि अररिया लोक सभा के अररिया, मानिकपुर, फारबिसगंज, सहबाजपुर, मेहंदीपुर, कपरफोरा, कुर्साकांटा सहित दर्जनों गांव का दौरा किया गया है. सबों ने प्रदीप कुमार सिंह को तीसरी बार संसद भवन भेजने की बात कही है. वहीं भाजपा नेत्री बुलबुल सिंह ने संगठित होकर चुनाव में डोर टू डोर संपर्क करने व मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान की अपील की है. मौके पर कटिहार भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, जदयू के प्रदेश स्तरीय नेता प्रमोद राय, भाजपा नेत्री बुलबुल सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर गिरी, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार मंडल, इंद्रानंद सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, बितेंद्र गोस्वामी, संतोष साह, प्रदीप साह, भोला साह, अजय शर्मा, सुभाष साह, राजू गोस्वामी, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता,सुगेंद्र गोस्वामी, सुमित गोस्वामी सहित एनडीए के दर्जनों नेता कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है