नीलम अग्रवाल ने की अंगदान करने की घोषणा

सहमती को लेकर एक संकल्प पत्र भरकर भिजवाया पटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:13 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज के आरएन दत्ता रोड निवासी दधीचि देहदान समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश अग्रवाल की धर्मपत्नी नीलम अग्रवाल ने अंगदान करने की घोषणा की है. उन्होंने ब्रेन डेड होने की स्थिति में अपने शरीर के सभी क्रियाशील अंगों जैसे लिवर, किडनी, हार्ट आदि को जरूरतमंदों को प्रत्यारोपण करने की सहमती को लेकर एक संकल्प पत्र भरकर दधीचि देहदान समिति की जिला इकाई के अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल के माध्यम से प्रांतीय मुख्यालय पटना को भेज दिया है. इस संदर्भ में नीलम अग्रवाल का कहना है कि विज्ञान के अनुसंधान के लिए किसी अन्य अंग का लिया जाना आवश्यक हो तो उन्होंने उसके लिए भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है. गौरतलब है कि उनके पति कमलेश अग्रवाल पहले ही अपने अंगदान करने की घोषणा कर चुके हैं. इससे प्रभावित हो व प्रेरणा लेकर नीलम ने भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए यह अनुकरणीय निर्णय लिया है. नीलम ने मरणोपरांत अपनी नेत्रों के कॉर्निया दान देने की घोषणा बहुत पहले ही कर चुकी हैं. इनकी इस साहसिक निर्णय की प्रशंसा व सराहना सर्वत्र हो रही है. दधीचि देहदान समिति के प्रांतीय महासचिव पदमश्री विमल जैन, पूर्णिया इकाई के संरक्षक डॉ एके गुप्ता, अररिया जिला के संरक्षक बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, वरिष्ठ सदस्य पूनम पांडिया, राहुल ठाकुर, लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के ट्रस्टी प्रेसिडेंट डॉ अजय सिंह, अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष निर्मल भुपाल आदि ने नीलम के जज्बे व हौसले की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते उन्हें साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version