-4- प्रतिनिधि, बथनाहा 56 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल टूर्नामेंट कोशी कॉलोनी बथनाहा के खेल मैदान में उप-महानिरीक्षक पूर्णिया राजेश टीकू ने शुभारंभ किया. कार्यक्रम के शुभारंभ में उप-महानिरीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर शहीद नीरज छेत्री के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया. वहीं 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम द्वारा शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल” टूर्नामेंट के पावन अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि उप-महानिरीक्षक पूर्णिया श्री टीकू के प्रति स-हृदय आभार करते हुए उपस्थित समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. श्री विक्रम ने कहा कि आज जो हम सभी स्वतंत्र, संप्रभुता व अखंड भारत में एक तिरंगे के नीचे रह रहे हैं. वह तिरंगा हमारे संपूर्ण देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों वीर क्रांतिकारी व वीरांगनाओं के अमूल्य बलिदान का प्रतीक है. हमारे देश की अखंडता व प्रतिष्ठा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए देश की सेवा करते हुए हमारे देश के जवान शहीद हो जाते हैं. उन्हीं शहीदों में एक सशस्त्र सीमा बल के अमर शहीद नीरज छेत्री हैं जिनकी पुण्य स्मृति में यह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा. मौके पर जोगबनी इओ मीनाक्षी कुमारी, अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती संजय कुमार, वार्ड पार्षद पंकज किशोर मंडल, वरुण मिश्रा, राजेश गुप्ता, विपुल मिश्रा, अजय झा, सचिन कुमार, विक्रम कुमार सहित एसएसबी जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है