नेपाल पुलिस ने कार से 146 किलो गांजा किया जब्त
लावारिस हालत में पड़ी थी कार
14-जोगबनी. नेपाल पुलिस ने विराटनगर-11 बुद्ध-बिहार रोड पर लावारिस हालत में लॉक करके रखी गयी भारतीय नंबर प्लेट वाली एक कार से 146 किलो गांजा जब्त किया. गांजा को तस्कर भारत ले जाने के फिराक में थे. कोशी पुलिस कार्यालय विराटनगर की जांच टीम व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की संयुक्त टीम ने कार के अंदर से पांच बड़े कार्टूनों में रखे गांजा को जब्त किया. राज्य पुलिस कार्यालय के अनुसार गुरुवार सुबह बीआर 11 पीसी 5016 वाहन के अंदर पांच बैग में रखे गांजा को जब्त किया गया. बुद्ध-बिहार मार्ग पर खराब हालत में पड़ी एक संदिग्ध कार की जांच के दौरान गांजा बरामद किया गया. नेपाल पुलिस ने बताया की गांजा व वाहन को कब्जे में लेकर जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के द्वारा जांच की जा रही है.————–
नप की कुछ सड़कों तक सिमट कर रह गयी है सफाई व्यवस्था
13- फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यशैली से इस दिनों शहरवासी परेशान हैं. नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था कुछ सड़कों तक सिमट कर रह गया है. नगर परिषद क्षेत्र में 25 वार्डों में साफ-सफाई कार्य बेहतर हो इस को लेकर कई कार्य किया जाता है. लेकिन कुछ सड़कों तक सिमट कर रह जाता है. नगर परिषद क्षेत्र संख्या 19 व 20 आदि की स्थिति काफी खराब है. शहर के अतिव्यस्त सड़क ली अकादमी हाइस्कूल रोड में जगह-जगह नाला का गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आ रहा है. सड़कों में जगह-जगह नाला से निकाला गया कचरा सड़क किनारे जमा है. इस सड़क मार्ग से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है. गंदा पानी सड़क पर रहने से विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. वहीं शहर के हाइस्कूल रोड, छुआ पट्टी, गोडिहाड़ी रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, बंगाली टोला, दरभंगिया टोला, कादरी टोला आदि जगहों पर सड़क किनारे कचरा लगा देखा जा सकता है. साफ-सफाई व जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. वहीं इस संदर्भ मेंं नप के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जायेगी. साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है