नेपाल की टीम ने कटिहार को हराया
दर्शकों ने उठाया मैच का आनंद
-8- प्रतिनिधि, जोगबनी बीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इंडो-नेपाल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को हुए मैच में नेपाल की टीम ने कटिहार की टीम को 20 रनों से पराजित किया. मैच की जानकारी देते क्लब के मीडिया प्रभारी अजय उर्फ खुशबू दुबे ने बताया की शुक्रवार को हुए मैच में वाइआरसीसी नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में नेपाल ने मुकुंद के 40 रन व आदिल अंसारी के 34 रनों की बदौलत सात विकेट खोकर 132 रन बनाया. कटिहार की ओर से अमर मंडल ने 03 व सागर ने 02 विकेट लिया. वहीं जवाब में खेलने उतरी कटिहार की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी. नेपाल की ओर से आदिल अंसारी ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दो विकेट भी चटकाया. उनकी इसी खेल की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा के युवा नेता संजीव पासवान, सुरेश यादव व पारस राय द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. वहीं मैच के सुचारु रूप से आयोजन में क्लब के अध्यक्ष सुशील उर्फ दारा सिंह, दिनेश साह, प्रभात सिंह, जावेद, मुनिलाल यादव, गुड्डू सिंह, रंजीत झा, बद्दू, अमित झा, मिथिलेश झा, राजा, अमित सिंह, गोपाल मंडल आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है