सस्ता सोने देने के नाम पर दो लाख नेपाली करेंसी की ठगी
युवक ने दर्ज कराया मामला
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के गढ़िया गांव में 8 से 9 की संख्या में एक गिरोह ने दो नेपाली नागरिक सहित तीन लोगों से सस्ता सोने देने के नाम पर 2 लाख नेपाली करेंसी की ठगी के बाद मारपीट की. नरपतगंज पुलिस ने तीनों पीड़ित युवक से घटना की जानकारी ली. जहां पीड़ित युवक यूपी के भदोई जिला के सुरियावा प्रखंड निवासी शमशाद अंसारी पिता अब्दुल रशीद के फर्द बयान पर गढ़िया निवासी मो शमशाद, मो इरशाद सहित 08 से 09 लोगों पर नामजद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शमशाद अंसारी ने बताया कि हम नेपाल के काठमांडू में कंपनी में कार्य करते थे. जो हमारा दोस्ती इरशाद नामक युवक से मोबाइल फोन पर हुआ. उन्होंने सस्ता सोना देने की बात कही. इसके बाद शनिवार को काठमांडू निवासी सगरा राम पिता शेख बहादुर राम दास व सिद्धान्त पिता भीम के साथ नरपतगंज के गढ़िया पहुंचे. जहां पर इरशाद , शमशाद सहित 8 से 9 की संख्या में आरोपियों के द्वारा सोना देने के नाम पर 02 लाख नेपाली करेंसी व मोबाइल छिनतई करते हुए मारपीट करने लगा. इसके बाद हम लोग जान बचाकर वहां से भाग निकले. वहीं बताया कि कुछ लोग पुलिस ड्रेस में भी पहुंचे थे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दो नेपाली नागरिक सहित तीन युवक के साथ सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 2 लाख नेपाली करेंसी व मोबाइल छिनतई को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही गिरोह के सभी सदस्य को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है