अररिया. नववर्ष को लेकर विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया जायेगा. नववर्ष को लेकर काली मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि नववर्ष यानी एक जनवरी को भक्तों के जीवन की सुख समृद्धि के लिए मां खड्गेश्वरी महाकाली से कामना की जायेगी. मां खड्गेश्वरी को महाभोग लगाया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके साथ ही मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है. बता दे कि नववर्ष को लेकर नेपाल सहित अन्य राज्यों से भी मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वर नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तगण भारी संख्या में पहुंचते हैं. मान्यता यह है कि नववर्ष के मौके पर नेपाल देश समेत अन्य राज्यों के भक्तगण भी मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचकर मां काली व नानू बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. जिससे भक्तों का जीवन नववर्ष में मंगलमय बना रहे. साथ ही नानू बाबा के द्वारा रात्रि 12:00 बजे लाउडस्पीकर के माध्यम से शंख बजाकर नववर्ष का स्वागत किया गया. इस दौरान भारी संख्या में भक्तगण मौजूद थे. नानू बाबा के द्वारा सभी भक्तों का जीवन नववर्ष में मंगलमय बना रहे, इसके लिए मां काली से प्रार्थना भी करते हैं. वहीं काली मंदिर के भक्त हेमंत कुमार हीरा ने बताया कि एक जनवरी को हजारों की संख्या में भक्तगण मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानू बाबा का आशीर्वाद लेनें के लिए पहुंचते हैं. मंदिर में आये भक्तों को परेशानी न हो इसके भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात रहेंगे. ——————————– नववर्ष में सजेगा बाबा सुंदरनाथ का दरबार, तैयारी पूरी कुर्साकांटा. नववर्ष पर ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम पहुंचकर बाबा सुंदरनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति, समृद्धि व आरोग्य की कामना करते हैं. कहते हैं सच्चे दिल, सच्ची निष्ठा से प्रभु से मांगी गयी मुरादें अवश्य पूरी होती है. सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि नव वर्ष पर सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो को लेकर न्यास समिति ने एक दिन पूर्व ही मंदिर परिसर की साफ सफाई के साथ सुरक्षा-व्यवस्था का मुआयना किया गया. कोषाध्यक्ष ने बताया कि नव वर्ष पर भारतीय क्षेत्र के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है. वहीं महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि मंदिर का पट दैनिक पूजा-अर्चना के बाद करीब पांच बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. इसके साथ ही वाहन रखने में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसे लेकर भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है. प्रखंड क्षेत्र में नव वर्ष पर पिकनिक प्लेस नहीं होने के कारण भी आमजन सुंदरनाथ धाम जाकर परिजनों के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. ——— नववर्ष के आगमन पर अखंड संकीर्तन का आयोजन सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र की पश्चिमी औराही पंचायत स्थित वार्ड आठ हिंगना सरस्वती मंदिर परिसर में नव वर्ष के आगमन पर हरे राम हरे कृष्ण नाम जाप अखंड संकीर्तन प्रारंभ हुआ. इस संकीर्तन में आसपास के गांवों से आये आधा दर्जन से अधिक कीर्तन मंडली भाग ले रहे है. इसे लेकर संकीर्तन स्थल को सजाया संवारा गया है. आकर्षक पंडाल लगाये गये है. संकीर्तन को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. इस आयोजन को सफल बनाने में समस्त ग्रामीण तत्परता से जुटे हुए हैं. ——– नववर्ष के आगमन को लेकर इलाकों में उत्साह का माहौल सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र में नववर्ष के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में युवा वर्ग पिकनिक व अन्य आयोजन के लिए तैयारियों में जुटे हैं. प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर में नववर्ष के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों में भी नए साल को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. क्षेत्र के निवासी इस दिन को पारिवारिक व सामुदायिक मेल-जोल का अवसर मानते हैं. इससे जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं. वहीं खवासपुर, हलहलिया, रमई, रहिकपुर ठीलामोहन, औराही पूरब, औराही पश्चिम, मिर्जापुर, गंजभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में नववर्ष का स्वागत परंपराओं के साथ किया जा रहा है. जो सामाजिक मेलजोल को प्रोत्साहित करने का माध्यम बन रहा है. नववर्ष के अवसर पर क्षेत्र के लोग अपने परिवार व मित्रों के साथ मिलकर नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. ———— नववर्ष में पिकनिक मनाने के लिए सुलभ व मनोरम पिकनिक स्थल, स्थानीय लोगों की पहली पसंद सिकटी. नववर्ष का आनंद उठाने के साथ ही पिकनिक मनाने के लिए ज्यादातर लोग नेपाल की वादियों का रुख करते हैं. सपरिवार खुशियों का लुत्फ उठाते हुए पिकनिक का आनंद लेते हैं, जबकि प्रखंड क्षेत्र का कई रमणीय स्थल पिकनिक स्पॉट का स्थान ले रहा है. इसमें मजरख का आदर्श पोखर, बकरा नदी का पीरगंज घाट सहित अन्य ऐसे स्थल है जहां पिकनिक मनाने की तैयारी की गयी है. नववर्ष पर बकरा नदी तट पर यह नजारा देखने को मिलेगा. प्रखंड क्षेत्र से मिलाने वाली बकरा नदी का तट सौंदर्य के लिए विख्यात है. यहां की खूबसूरती लोगों को बराबर आकर्षित करती है. नववर्ष की तैयारी के लिए नवयुवकों की टोली इस सुंदरता का लुत्फ उठाने में जुट गये है. सिकटी, उफ़रैल, बरदाहा, पहाड़ा सहित दर्जनों गांव के बच्चे-बूढ़े, नौजवान, महिला-पुरुष पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. वहीं पूरे जनवरी लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट नेपाल के धरान, इलाम, जनकपुर, भेल्तार आदि पहुंचते हैं. बकरा नदी नेपाल से निकलकर कुर्साकांटा, सिकटी, पलासी होते हुए जोकीहाट की तरफ निकल जाती है. जंगल व कई गांवों को छूती हुई इसकी कल-कल जल धारा लोगों को आकर्षित करती है.साथ ही नदी के बीचो-बीच बड़े-बड़े बालू के टीले इसकी खूबसूरती को बढ़ाता है. यहां पिकनिक मनाने को लेकर पहले से ही लोग अपनी-अपनी पसंद की जगह चुन कर रखते हैं. बकरा नदी का तट प्रखंड का एकमात्र पिकनिक स्पॉट है जो प्रकृति के गोद में बसे रहने जैसा दिखता है. नए साल में बकरा नदी तट की सैर के साथ पिकनिक मनाने को युवा वर्ग कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिख रहे हैं. लोग नववर्ष का लुत्फ उठाने को अपने-अपने स्तर से तैयारी भी शुरू कर चुके हैं. ऐसे में इस मनोरम स्थल के प्रति आकर्षण बढ़ना स्वाभाविक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है