नवजात की रुकी सांस,परिजनों ने किया हंगामा

नवजात की रुकी सांस परिजनों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2020 7:07 AM

अररिया : सदर अस्पताल प्रसव वार्ड के नर्सों ने नवजात को आइसीयू भर्ती करने के लिए दो हजार रुपये नजराना मांगा. नहीं देने पर नवजात को आइसीयू में भर्ती करने में काफी देरी कर दी. जिस कारण उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन आक्रोशित होकर सदर अस्पताल में हंगामा किया. हालांकि कुछ लोगों द्वारा समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. नवजात के पिता को सुरक्षा कर्मियों द्वारा पिटाई करने का भी आरोप परिजनों ने लगाया है.

बताया जाता है कि काकन निवासी मो वसीम अपनी पत्नी सीमा खातून को प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां छोटा ऑपरेशन सदर अस्पताल की नर्सों द्वारा प्रसव कराया गया. इस दौरान प्रसव होने के बाद नवजात का स्थिति खराब थी. नर्सों द्वारा नवजात को आइसीयू में भर्ती करने के लिए दो हजार रुपये नजराना की मांग की गयी. नहीं देने पर काफी देर कर दिया. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. हालांकि मौत के बाद परिजन आक्रोशित होकर सदर अस्पताल में हंगामा करने लगे.

स्थानीय लोगों द्वारा समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. पीड़ित परिजनों ने सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी पिटाई करने का भी आरोप लगाया है. इधर सदर अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि महिला को अति गंभीर स्थिति में लाया गया था. जहां नवजात की मौत हो गई. मौत के बाद नवजात के पिता सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रवेश करना चाहा. जिसे सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोका गया. हालांकि परिजनों द्वारा किसी प्रकार की लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन देने के बाद जांच कर जरूर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version