नव पदस्थापित ईओ ने किया पदभार ग्रहण

इससे पहले हवेली खड़गपुर में थे पदस्थापित

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 6:39 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद के नव पदस्थापित ईओ सूर्यानंद सिंह ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर निवर्तमान ईओ संदीप कुमार से पदभार ग्रहण किया. ईओ सूर्यानंद सिंह फारबिसगंज नप के 42वें ईओ के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाला. नव पदस्थापित ईओ सूर्यानंद सिंह इससे पूर्व हवेली खड़गपुर में नप ईओ के पद पर थे. जहां से उनका स्थानांतरण फारबिसगंज नप ईओ के पद पर हुआ है. वहीं फारबिसगंज नप के निवर्तमान ईओ संदीप कुमार का स्थानांतरण परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक नगर विकास व आवास विभाग पटना में हुआ है. उन्होंने फारबिसगंज नप ईओ के रूप में एक वर्ष तीन महीने सेवा प्रदान की. इस मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, मो इस्लाम, गणेश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह,वार्ड पार्षद रॉकी कुमार, चांदनी सिंह सहित नप क्षेत्र के सभी पार्षद व कर्मी मौजूद थे.

उद्घाटन से पहले ही टूटा प्रवेश द्वार

जोगबनी.

संवेदक की लापरवाही के कारण जोगबनी रेलवे स्टेशन जाने वाली प्रवेश द्वार उद्घाटन से पूर्व ही टूट गया. मालूम हो कि रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के सौंदर्यीकरण के लिए अंब्रेला प्रोजेक्ट के तहत रिनोवेशन कार्य किया जा रहा है. उसी के तहत मुख्य बाजार व नेपाल से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली स्टेशन रोड के प्रारंभ में एक प्रवेश द्वार बनाया गया. लेकिन प्रवेश द्वार के उद्घाटन से पूर्व ही संवेदक की लापरवाही के कारण यह प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त हो गया. मालूम हो कि प्रवेश द्वार को बनाने के लिए संवेदक द्वारा बीच सड़क पर ही बांस की चचरी बनायी गयी थी. लेकिन काम पूरा हो जाने के कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी सड़क के बीचों बीच यूं ही बंधा हुआ है जिससे आवागमन में परेशानी के साथ-साथ जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. वहीं सड़क के बीचों-बीच बांस बंधा होने के फलस्वरूप गुरुवार की संध्या जाम होने पर किसी गाड़ी की ठोकर लग गयी. परिणाम स्वरूप प्रवेश द्वार उद्घाटन से पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गया. बावजूद इसके ना तो रेलवे के अधिकारी ने इसकी सुध ली व न ही सड़क के बीचोंबीच बंधे इस बांस की चचरी को ही हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version