नव निर्वाचित विधान पार्षद को किया सम्मानित
शिक्षकों की समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता
2-प्रतिनिधि, अररिया पटना के भारत सेवक समाज सभागार में शुक्रवार की देर शाम परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह तिरहूत स्नातक क्षेत्र से नव निर्वाचित विधान परिषद के सदस्य एमएलसी बंसीधर ब्रजवासी के लिए आयोजित सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार भर से शामिल हुए शिक्षक संघ के नेता के अलावा अन्य शिक्षक भी शामिल हुए. अररिया जिला से भी परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मो अकमल हुसैन भी दर्जनों शिक्षक इस सम्मान समारोह में शामिल हुए पटना से लौटने के बाद अकमल हुसैन ने बताया कि शिक्षक नेता व वर्तमान विधान परिषद सदस्य बंसीधर जी के साथ शिक्षक संघ में काम करने का मुझे अवसर मिला. वो काफी जुझारू व कर्मठ शिक्षक नेता के रूप में बिहार में अपनी अलग पहचान रखते हैं. शिक्षक के हित में संघर्ष करते रहे आज शिक्षकों ने उन्हें सम्मान देते हुए विधान पार्षद बना दिया. शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्या से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने कहा शिक्षकों की संघर्ष की लड़ाई से ही हमारी उत्पत्ति हुई है. ऐसे में शिक्षकों की समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है