20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

पति व ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

पति व ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

कुर्साकांटा. कुआड़ी थाना क्षेत्र के कटफर वार्ड संख्या 11 में शुक्रवार की सुबह नव विवाहिता की हत्या या फिर आत्महत्या की खबर से सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही मृतका काजल देवी (16) पति मनीष कुमार मंडल के घर लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं सूचना मिलते ही कुआड़ी मुखिया वीणा देवी, वार्ड पंच राजेश मंडल ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली. इसके साथ ही घटना की जानकारी कुआड़ी थाना को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह सदलबल घटनास्थल पहुंचे और जांच में जुट गयी. परिजनों से मिली जानकारी अनुसार नव विवाहिता काजल देवी ने बीते 26 जनवरी 2024 को प्रेम प्रसंग में शादी की नियत से पलासी थाना क्षेत्र के डकैता मालद्वार निवासी मनीष कुमार मंडल (18) पिता भोला मंडल के साथ घर से भाग गयी थी. जिसे परिजनों ने समझा बुझाकर घर लाया. जहां दोनों परिवार की आपसी सहमति से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करा दी गयी. शादी के बाद मृतका ससुराल में कुशल दांपत्य जीवन बिताने लगी.

एक कमरे में सोने के बावजूद पत्नी की हो गयी मौत, पति को पता तक नहीं

इधर बुधवार को मृतका के पति मनीष कुमार मंडल पत्नी को लेकर ससुराल कटफर आये, जहां यह कहकर कि पंजाब जा रहे हैं. पत्नी को मायके में छोड़कर पति अपना घर डकैता मालद्वार चला गया. लेकिन गुरुवार की संध्या पुनः ससुराल आया. जहां घर में मृतका की मां सरिता देवी अकेली थी. मृतका के पिता विद्यानंद मंडल व एक पुत्र मिथुन कुमार मंडल पिता पुत्र पंजाब मजदूरी करने गया है. इधर गुरुवार की रात मृतका की मां अपनी पुत्री व दामाद सभी खाना खाकर सोने चले गये. शुक्रवार की सुबह मृतका का शव कमरे में फंदे में लटका दिखा. जबकि पति भी उसी कमरे में सोया था. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतका के परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था. हालांकि सूचना पर पहुंची कुआड़ी पुलिस ने मौके से मृतका के पति मनीष कुमार मंडल, मृतका के ससुर भोला मंडल सहित एक अन्य को कब्जे में ले लिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात मृतका का ससुर, देवर भी कटफर में किसी रिश्तेदार के घर रुके थे. संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में मृतका ने आत्महत्या किया है या फिर उसकी हत्या हुई है. इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा.

करायी जायेगाी फॉरेंसिक जांच

थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि नव विवाहिता ने आत्महत्या की है या फिर हत्या की गयी है. इसे लेकर फॉरेंसिंक टीम को सूचना दी गयी है. फॉरेंसिंक रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजनों के अनुसार शव फंदे से लटका था. लेकिन पुलिस के आने से पहले ही मृतका के परिजनों ने शव को नीचे उतार दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा जा रहा है. फोरेंसिक रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही इस मामले कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें