14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, मायके पक्ष ने गला दबाकर लगाया हत्या का आरोप

नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर वार्ड 08 में मंगलवार को एक नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर वार्ड 08 में मंगलवार को एक नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. वहीं मृतका महिला की पहचान ओम नगर वार्ड संख्या 08 निवासी रोहित राय की 22 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी बतायी गयी. साथ ही मृतका प्रियंका का मायका पूर्णिया के चंपानगर है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्षों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी देते मृतका नव विवाहिता प्रियंका के बड़े भाई पूर्णिया जिला के चंपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उनकी बहन की शादी गत 12 जुलाई 2024 को हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार अररिया जिला मुख्यालय स्थित ओम नगर निवासी ड्राइवर मोती राय के बेटे रोहित राय के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल पक्षों के द्वारा उनकी बहन को बात-बात पर प्रताड़ित करते हुए बुलेट बाइक के लिए टॉर्चर किया जाता था. इसके बाद उनकी बहन के द्वारा बुलेट बाइक के लिए टॉर्चर करने की बाद मायके पक्ष के परिजनों को बतायी गयी. परिजनों ने भी दामाद द्वारा उनकी बेटी को बार-बार प्रताड़ित होने से बचाने के लिए बुलेट बाइक का रुपया भी दामाद रोहित राय को दिया गया. इस दौरान गत सोमवार की देर शाम उनकी बहन प्रियंका ने फोन कर अपने भाई राहुल कुमार को अपने ससुराल आने को कहा. जिस पर भाई राहुल ने मंगलवार को आने की बात कही थी. इसी दौरान मंगलवार की सुबह बहन के ससुर मोती राय का फोन आया व उन्होंने कहा कि आपकी बहन बाथरूम में फिसल कर गिर गयी है व उसकी मौत हो गयी है. जब मायके पक्ष की लोग अपने परिजनों के साथ बहन के ससुराल अररिया ओमनगर पहुंचे तो घर के सभी पुरुष घर छोड़कर फरार थे. मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि बहन का शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी गला दबाकर हत्या की है. इसके बाद उन लोगों के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस में शामिल अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार व अन्य मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. शव को पीड़ित मायके पक्ष के लोग अपने साथ पूर्णिया ले गये हैं.

कहते हैं एसपी

घटना की जानकारी नहीं थी. मामला संज्ञान में आया है. मृतका का पोस्टमार्टम होना जरूरी था. जांच करवा कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

अमित रंजन, एसपी अररिया B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें